बिजली, पानी, शिक्षकों की व्यवस्था करे प्रशासन

दुग नाकुरी क्षेत्र में आयोजित तहसील दिवस पर लोगों ने बिजली पानी राशन कार्ड पशु चिकित्सक और स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की मांग प्रमुखता से उठाई। शिविर में 29 समस्याओं का निराकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 May 2022 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 10 May 2022 05:54 PM (IST)
बिजली, पानी, शिक्षकों की व्यवस्था करे प्रशासन
बिजली, पानी, शिक्षकों की व्यवस्था करे प्रशासन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : दुग नाकुरी क्षेत्र में आयोजित तहसील दिवस पर लोगों ने बिजली, पानी, राशन कार्ड, पशु चिकित्सक और स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की मांग प्रमुखता से उठाई। शिविर में 29 समस्याओं का निराकरण किया गया। संबंधित विभागों से ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी सीएस चंद्र सिंह इमलाल ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण के लिए तहसील दिवस प्रभावशाली मंच है। उन्होंने जन समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। गडेरा गांव निवासी पूर्व सैनिक केएस चौहान ने बताया कि राशन कार्ड बनाने में दिक्कत हो रही है। कई कार्ड आनलाइन नहीं हैं। राजकीय इंटर कालेज बनलेख में स्थानीय प्रधानाचार्य नहीं हैं। प्राथमिक विद्यालय में 35 बच्चे हैं। लेकिन एक शिक्षक है। पशु चिकित्सालय में चिकित्सक, फार्मासिस्ट और स्टाफ नहीं बैठता है। जिसका लाभ पशुपालकों को नहीं मिल रहा है। सीएससी सेंटरों में मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है।

खिमुली देवी, बसंती देवी, हरूली देवी ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। दरवान सिंह कोरंगा, बंसती देवी, गोपाल सिंह कालाकोटी, भूपाल सिंह ने राशन कार्ड आनलाइन के लिए शिविर लगाने की मांग की। ग्राम प्रधान पडाई, दियाली, बचे सिंह, नौगांव, गोपाल सिंह ने झुलते विद्युत तारों की ठीक कराने, ग्राम होराली कुंदन सिंह ने पेयजल संकट की समस्या से अवगत कराया। बताया कि ग्रामीण दो किमी दूर से पानी ढो रहे हैं। अपर जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम हरगिरी, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आर चंद्रा, मुख्य जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश पोखरिया, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजय पांडे, विद्युत विवेक कांडपाल, पेयजल वीके रवि, जल सस्थान डीएस देवडी, सिचाई योगेश कांडपाल, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, तहसीलदार दीपिका आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी