रानीखेत में मेडिकल स्टोर में आग लगने से सारा सामान हुआ राख

पर्यटन नगरी रानीखेत के सदर बाजार में मेडिकल स्टोर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:30 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:30 PM (IST)
रानीखेत में मेडिकल स्टोर में आग लगने से सारा सामान हुआ राख
रानीखेत में मेडिकल स्टोर में आग लगने से सारा सामान हुआ राख

अल्मोड़ा, जेएनएन। पर्यटन नगरी रानीखेत के सदर बाजार में मेडिकल स्टोर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने दो वाहनों की मदद से आधा घंटे में लपटों पर काबू पाया। 

खड़ी बाजार निवासी संदीप चौरसिया पुत्र बनवारी लाल का सदर बाजार में  मेडिकल स्टोर है। मध्यरात्रि के समय मेडिकल स्टोर में अचानक भड़क उठी। मुख्य बाजार से गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों ने मेडिकल स्टोर से धुआं उठता देखा। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। 

सूचना पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया जा सका। इसी दौरान बाजार वालों ने मेडिकल स्टोर स्वामी को भी बुलवा लिया। आग से करीब आठ लाख की क्षति का अनुमान है। 

कोतवाली के गश्ती दल व दमकल कर्मियों की तत्परता से मेडिकल स्टोर के दूसरे माले पर टेलर की दुकान चपेट में आने से बचा लिया गया। इधर विधायक करन सिंह माहरा ने मौका मुआयना किया। उन्होंने मेडिकल स्टोर स्वामी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 

अग्निशमन अधिकारी सुरेश तिवारी ने बताया कि आग शॉट सर्किट से भड़की। संभवत: मीटर से चिंगारी सुलगी, जिसने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। बताते चलें कि रानीखेत की सदर बाजार में इस वर्ष अग्निकांड की यह चौथी बड़ी घटना है।

यह भी पढ़ें: फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का माल राख

यह भी पढ़ें: दून में कपड़े की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

यह भी पढ़ें: जलते दीये की लौ से दुकान में लगी आग, सारा सामान हुआ खाक

chat bot
आपका साथी