आमजन तक पहुंचाई जाएंगी सरकार की योजनाएं

उच्चशिक्षा दुग्ध एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा द्वाराहाट के पाटी ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रैली द्वारा संवाद किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 11:00 PM (IST)
आमजन तक पहुंचाई जाएंगी सरकार की योजनाएं
आमजन तक पहुंचाई जाएंगी सरकार की योजनाएं

द्वाराहाट, जेएनएन : उच्चशिक्षा, दुग्ध एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा द्वाराहाट के पार्टी कार्यकर्ताओं की वर्चुवल रैली में कहा कि लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बाद अन्य प्रदेश से अपने घरों में लौटै प्रवासियों के लिए सरकार विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है। सहकारी कृषक कल्याण योजना के तहत बिना ब्याज के 3 लाख का ऋण दिया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना महामारी के चलते 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार से अधिक दुधारू गाय पशुपालकों को देने की योजना तैयार है। विधानसभा द्वाराहाट में भी विधायक महेश नेगी के नेतृत्व में हर गांव में सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ पेयजल के लिए कार्य प्रगति पर है। मौके पर वर्चुवल रैली के विधानसभा संयोजक भूपेंद्र कांडपाल, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महेश नयाल, विधायक महेश नेगी, विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना, मंडल अध्यक्ष उमेश भट्ट, जर्नाजन पांडेय, ममता भट्ट, घनश्याम भट्ट, सुरेन्द्र संगेला, सुभाष बिष्ट, शैलू साह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी