कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के चार खिलाड़ी ओलंपिक में दिखाएंगे दम

केआरसी के चार खिलाड़ियों का चयन 2018 में ट्रनिशिया और हम्मात में होने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स और जूनियर चैंपियनशिप के लिए हुआ है

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 08:33 PM (IST)
कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के चार खिलाड़ी ओलंपिक में दिखाएंगे दम
कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के चार खिलाड़ी ओलंपिक में दिखाएंगे दम

रानीखेत, [जेएनएन]: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर (केआरसी) का देश के लिए पदक दिलाने की कवायद आखिरकार रंग लाने लगी है। इसके तहत चार खिलाड़ियों का चयन 2018 में ट्रनिशिया और हम्मात में होने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स और जूनियर चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 

केआरसी का देश को अतंरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने का सपना पूरा होने वाला है। गत दिनों धनबाद (झारखंड) में 9 से 11 मार्च तक विश्व ताइक्वांडो यूथ ओलंपिक गेम्स व विश्व ताइक्वांडो जूनियर चैंपियनशिप के लिए हुई चयन प्रतियोगिता में केआरसी के जांबाज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

ताइक्वांडो कोच हवलदार संजीव कुमार के अनुसार खिलाड़ियों ने बेहतर तकनीक व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसी आधार पर नीरज मैनाली, कान्हा मैनाली, हुतैंगी व भूपेश सिंह रावत का चयन ओलंपिक के लिए हुआ है। खिलाड़ियों के चयन को सेना के अधिकारियों व जवानों ने गौरवशाली बताया। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की कुहू गर्ग को बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप में मिली एंट्री

यह भी पढ़ें: दून में 21 मार्च से होगा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें: राष्ट्र के लिए महिला हॉकी खिलाड़ी तैयार करूंगा: मीर रंज

chat bot
आपका साथी