बीपीएड-एमपीएड बेरोजगारों की सुध नहीं

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सालों बाद भी बेरोजगारों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:05 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:05 PM (IST)
बीपीएड-एमपीएड बेरोजगारों की सुध नहीं
बीपीएड-एमपीएड बेरोजगारों की सुध नहीं

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सालों बाद भी बेरोजगारों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने पर कड़ा रोष जताया है। संघ ने स्पष्ट कहा है कि प्रशिक्षित बेरोजगारों के हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संघ के जिला उपाध्यक्ष गणेश सिंह फत्र्याल का कहना है कि नियुक्ति को लेकर पिछले 7-8 सालों से संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से राज्य की राजधानी तक इस मसले को लेकर जिला मुख्यालय के साथ ही राजधानी में भी धरना व प्रदर्शन किया जा चुका है। इन सालों में बेरोजगारों को सरकार की ओर से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। जिला उपाध्यक्ष फत्र्याल का कहना था कि एक ओर सरकार माध्यमिक विद्यालयों में योग शिक्षा को चलाए जाने पर जोर दे रही है, वहीं विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षकों की नियुक्तियां नहीं की जा रही है। इससे विद्यार्थियों को योग समेत शारीरिक शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा है कि निकाय चुनाव की आदर्श आदर्श संहिता की समाप्ति के बाद नियुक्ति की मांग को लेकर बैठक के माध्यम से आंदोलन की भावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने सभी बीपीएड व एमपीएड प्रशिक्षितों से अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहने को कहा है। ताकि सालों से चल रहे आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी