रोड निर्माण की माग को लेकर पहले विस और अब पंचायत चुनाव का बहिष्कार

संवाद सहयोगी रानीखेत सड़क निर्माण ना होने से पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान कर चुके पस्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 11:30 PM (IST)
रोड निर्माण की माग को लेकर पहले विस और अब पंचायत चुनाव का बहिष्कार
रोड निर्माण की माग को लेकर पहले विस और अब पंचायत चुनाव का बहिष्कार

संवाद सहयोगी, रानीखेत : सड़क निर्माण ना होने से पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान कर चुके पस्तौड़ावार के ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बूथ पर एक भी मतदान न कर प्रशासन का आइना दिखा दिया। मतदान कार्मिक खाली बैठे हुए मतदाताओं का इंतजार करते रहे।

पिछले विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के बाद ताडी़खेत ब्लाक के सूदूर पस्तौड़ा वार के ग्रामीणों ने इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार कर दिया है। चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को मनाने की काफी कोशिश भी की थी पर ग्रामीण अपनी एक सूत्रीय रोड निर्माण की माग पर अडे़ रहे। साफ कहा है कि जब तक सोनी चमड़खान मोटर मार्ग के डोडाखाल क्षेत्र से गाव तक सात किमी रोड निर्माण नहीं किया जाता तब तक चुनावों का बहिष्कार ही किया जाता रहेगा।

=============

मतदान कर्मी पहुंचे पर नहीं आए ग्रामीण

पंचायत चुनाव में मतदान संपन्न कराने को कर्मचारी तो बूथ पर पहुंचे लेकिन एक भी ग्रामीण मतदान करने नहीं आया। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. सचिन गौड़ के अनुसार बूथ पर 443 मतदाता हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने मतदान नहीं किया। बताया बूथ पर पीठासीन अधिकारी समेत चार कार्मिक तैनात है।

chat bot
आपका साथी