अल्मोड़ा में मीट व मछली बाजार में ताबड़तोड़ छापे, चालान

अल्मोड़ा में कोरोना से बचाव के मद्देनजर मीट और मछली बाजार में छापामारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 10:30 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 10:30 AM (IST)
अल्मोड़ा में मीट व मछली बाजार में ताबड़तोड़ छापे, चालान
अल्मोड़ा में मीट व मछली बाजार में ताबड़तोड़ छापे, चालान

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कोरोना से जंग के बीच बरसात में संक्रामक रोगों की की रोकथाम को खाद्य सुरक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापे मारे गए। इस दौरान मांस की पांच दुकानों में खासी गंदगी पकड़ी गई। वहीं मीट विक्रेता बगैर फूड लाइसेंस दुकान चला रहे थे। इस पर पांचों का चालान काट खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ पर न्यूनतम दो लाख रुपये तक जुर्माने की संस्तुति की। विभागीय स्तर पर एडीएम की अदालत में वाद दायर करने की तैयारी की जा रही है।

सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापे मारे। सब्जी मंडी स्थित मीट, मछली बाजार में काफी गंदगी मिली। अभिविहित अधिकारी जीएएस रावत व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने फूड लाइसेंस मांगा तो मीट विक्रेता नहीं दिखा सके। इस पर एफएसएस एक्ट के तहत पांचों विक्रेताओं का चालान काट दिया गया। विभागीय अधिकारियों ने कोरोना को देखते हुए मीट व मछली बाजार में शारीरिक दूरी का पालन, मास्क लगाने व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की कड़ी हिदायत दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय ने बताया कि एडीएम कोर्ट में वाद दायर करा मीट विक्रेताओं के खिलाफ दो लाख रुपये तक जुर्माने की संस्तुति कर दी गई है। जिला मुख्यालय के बाद अब अन्य नगरों व कस्बों में भी छापे मारे जाएंगे। =============== ================

chat bot
आपका साथी