डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट भी गायब

संवाद सहयोगी, स्यालदे (रानीखेत) : तमाम कोशिश के बावजूद पहाड़ में चिकित्सा व्यवस्था सुधरने का नाम नही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 04:23 PM (IST)
डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट भी गायब
डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट भी गायब

संवाद सहयोगी, स्यालदे (रानीखेत) : तमाम कोशिश के बावजूद पहाड़ में चिकित्सा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में छापे के दौरान वहां के हालात देख एसडीएम भी दंग रह गए। ग्रामीणों को बेहतर सुविधा के उद्देश्य से तैनात संविदा समेत तीन डॉक्टर बगैर सूचना गायब मिले। चिकित्साधिकारी पीएचसी सल्टा स्याल्दे गए थे, मगर आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। फार्मासिस्ट भी नदारद थे। जो अधिकृत नहीं वह दवा काउंटर संभाले था। यहां तक कि एएनएम भी नहीं मिली। नाराज एसडीएम ने गैरहाजिर मिले चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम तथा सीएमओ को संस्तुति कर दी है।

दरअसल, सीएचसी देघाट में अव्यवस्था तथा चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इससे आजिज एसडीएम गोपाल राम बेलवाल ने बुधवार को चिकित्सालय में अचानक छापा मारा। संविदा तथा स्वास्थ्य परियोजना के तहत तैनात डॉ. नितिन, डॉ. आशीष देव व डॉ. अनीता जोशी अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका की जांच पर पता लगा कि डॉ. आशीष व डॉ. अनीता बीती 11 मार्च से बगैर सूचना नदारद हैं। डॉ. नितिन 18 मार्च से उपस्थित नहीं थे। एएनएम भावना तिवारी के बारे में पूछताछ पर बताया कि वह सीएल पर हैं, मगर प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था।

वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी डॉ. बीके यादव के पास पीएचसी सल्ट का भी दायित्व है। वहां योगदान का लिखित प्रमाण न मिलने पर एसडीएम खासे नाराज हुए। औषधि कक्ष का निरीक्षण करने पर फार्मासिस्ट भी गैरहाजिर मिले। उनकी जगह अनिधिकृत स्टाफ दवा बांट रहा था। इस पर तत्काल रोक लगा एसडीएम ने डीएम व सीएमओ को कार्रवाई की संस्तुति की है। उधर ओटी व भंडार कक्ष की स्थिति ठीक मिली। इस दौरान तहसीलदार धन सिंह, कानूनगो धरम राम, वीरेंद्र मयाल पूरन रजवार आदि मौजूद रहे।

=== इंसेट ===

'सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था संबंधी शिकायतें मिल रही थी। तीन डॉक्टर 11 व 18 मार्च से बगैर सूचना गैरहाजिर मिले। जिसे दवा की जानकारी नहीं, वह फार्मासिस्ट की कुर्सी पर बैठा था। उसे हटवा डीएम व सीएमओ को कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है।

- गोपाल राम बेलवाल, एसडीएम सल्ट'

--------

chat bot
आपका साथी