अपर शिक्षा निदेशक दफ्तर के घेराव का एलान

अल्मोड़ा : हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में एलटी समायोजित राजकीय शिक्षकों को 17 वर्षो से चयन एवं प्रोन्न

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 05:15 PM (IST)
अपर शिक्षा निदेशक दफ्तर के घेराव का एलान

अल्मोड़ा : हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में एलटी समायोजित राजकीय शिक्षकों को 17 वर्षो से चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान नहीं दिए जाने से क्षुब्ध एलटी समायोजित राजकीय शिक्षक संघर्ष मंच ने 12 फरवरी को अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं कार्यालय में धरना-प्रदर्शन का एलान किया है।

एलटी समायोजित राजकीय शिक्षक संघर्ष मंच के मंडलीय अध्यक्ष दिगंबर फुलोरिया ने समस्त राजकीय शिक्षकों से शुक्रवार 12 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में नैनीताल पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया तो बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करने जैसा सख्त कदम भी उठा सकते हैं। उनका कहना है कि बेसिक संवर्ग से इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को गढ़वाल मंडल में चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत कर दिया है, जबकि कुमाऊं मंडल के शिक्षा अधिकारी यहां के शिक्षकों को यह लाभ नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि एक प्रदेश में दोहरी व्यवस्था कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी