आल्टो खाई में गिरी, दो की मौत

संवाद सहयोगी जैंती (अल्मोड़ा) : चायखान से निरई जा रही एक आल्टो कार के गहरी खाई में गिर जाने के कारण द

By Edited By: Publish:Thu, 22 Jan 2015 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jan 2015 10:50 PM (IST)
आल्टो खाई में गिरी, दो की मौत

संवाद सहयोगी जैंती (अल्मोड़ा) : चायखान से निरई जा रही एक आल्टो कार के गहरी खाई में गिर जाने के कारण दो यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि कार में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को उपचार के लिए अल्मोड़ा लाया जा रहा है।

गुरूवार की देर शाम आल्टो कार संख्या 772 चायखान से निरई की ओर जा रही थी। अचानक जैंती पॉलीटेक्निक के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार नारायण सिंह और हरीश बोरा निवासी ग्राम निरई की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार चालक प्रकाश सिंह, निरई के ग्राम प्रधान जीवन बोरा व ल्वाली निवासी आनंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों और मृतकों को बमुश्किल खाई से निकाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को इमरजेंसी सेवा 108 के माध्यम से उपचार के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है। गुरूवार को इस क्षेत्र में बर्फबारी के कारण पुलिस व स्थानीय लोगों को हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल तक भेजने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हादसे की खबर निरई गांव में पहुंचने के बाद वहां मातम का माहौल है। हादसे में दुर्घटना ग्रस्त चालक के पिता की भी मौत हो गई है। देर शाम हुए इस हादसे से प्रभावित परिवार शोक के माहौल में डूबे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी