आतंक पर वैश्विक विराेध का दौर, सात समुंदर पार से आतंक पर भारतवंशियों का भी वार

प्रवासी भारतीय दिवस में पहले दिन मंच पर विशिष्ट अतिथि रहे नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी और न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बक्शी ने भी आतंकी हमले पर रोष जताया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:59 PM (IST)
आतंक पर वैश्विक विराेध का दौर, सात समुंदर पार से आतंक पर भारतवंशियों का भी वार
आतंक पर वैश्विक विराेध का दौर, सात समुंदर पार से आतंक पर भारतवंशियों का भी वार

वाराणसी [अभिषेक शर्मा]। बीते माह प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने आए भारतवंशियों के मन में भी पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर व्यापक रोष है। भारत की जड़ों से गहरे से जुड़े और वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में पहले दिन मंच पर विशिष्ट अतिथि रहे नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी और न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बक्शी ने भी आतंकी हमले पर रोष जताया है। दोनों ही हस्तियों ने इस आतंकी हमले पर सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए आतंकवाद पर गहरी चोट की है।

शनिवार को नार्वे के युवा भारतवंशी सांसद हिमांशु गुलाटी ने शहीद सैनिकों को नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कायरतापूर्ण घटना पर लिखा है- 'इस सप्ताह 40 भारतीय सैनिकों की जान लेने वाले इस विस्फोट ने उपमहाद्वीप और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हिलाकर रख दिया, पचास देशों ने अब तक कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है। इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरी ओर से संवेदना।'

वहीं न्यूजीलैंड स्थित ऑकलैंड में भारतवंशी सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी ने भी इस हमले की निंदा करते हुए भारतवंशियों के साथ प्रदर्शन किया है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर हमले को लेकर अपना पोस्ट जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि -'भारत में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए अर्द्धसैनिक सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में कीवी भारतीय एकजुट हुए हैं। न्यूजीलैंड में काफी सांसद और भारतीय समुदाय इस कठिन समय में भारत के साथ एकजुट हैं।' उन्होंने अपने पोस्ट के साथ भारतीय समुदाय द्वारा ऑकलैंड में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीरें भी साझा की हैं।

वाराणसी में बीते माह प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन में आए अन्य प्रमुख भारतवंशियों और समुदायों ने भी पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हमले पर अपना रोष जाहिर किया है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन लोगों ने भी भारत के साथ खड़े होने की सूचनाएं साझा कर आतंकवाद पर चोट की है।

chat bot
आपका साथी