पत्‍‌नी की हत्या कर शव कमरे में दफनाया

जागरण संवाददाता लोहता स्थानीय थाना क्षेत्र के भिटारी गांव स्थित अनुसूचित जाति की बस्ती में महि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 12:50 AM (IST)
पत्‍‌नी की हत्या कर शव कमरे में दफनाया
पत्‍‌नी की हत्या कर शव कमरे में दफनाया

जागरण संवाददाता, लोहता : स्थानीय थाना क्षेत्र के भिटारी गांव स्थित अनुसूचित जाति की बस्ती में महिला आशा देवी (45) की हत्या कर मकान के कमरे में दफना देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब राजेंद्र का छोटा पुत्र अमर सोमवार की देरशाम घर लौटा और मां के न दिखने पर पिता राजेंद्र प्रसाद से पूछताछ करने लगा। अमर मजदूरी का काम करता है। आरोपित ने वारदात को दिन में तब अंजाम दिया जब बेटे काम पर चले गए थे। पड़ोसियों के अनुसार राजेंद्र शंकालु व तांत्रिक प्रवृति का व्यक्ति का है।

पूछताछ करने पर राजेंद्र ने बेटे अमर को बताया कि उसकी मां सराफा व्यवसायी की दुकान पर गई है। इसी दौरान अमर ने कमरे में बोरे से ढंका व गड्ढा देख लिया जहां मिट्टी फैली हुई थी। संदेह होने पर वह पड़ोसी से फावड़ा मांग लाया और खोदाई शुरू कर दी। इसी बीच राजेंद्र मौके से फरार हो गया। खोदाई के बाद गढ्डे से आशा देवी का शव निकला। इस पर जगह-जगह चोट के निशान थे और नमक छिड़का हुआ था ताकि यह जल्दी से जल्दी गल जाए।

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक राजेंद्र प्रसाद पहले सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवां का मूल निवासी था। पिछले 10 वर्षो से वह यहां मकान बनवा कर सपरिवार रह रहा था। वह खिलौने बनाने का कार्य करता है। उसके तीन पुत्र कमलेश, रामविलास व अमर हैं जो मजदूरी करते हैं। उसकी एक बेटी भी है जिसकी दो वर्ष पूर्व शादी हो गई थी। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार राजेंद्र प्रसाद गुस्सैल किस्म का व्यक्ति है जो आए दिन पत्नी को बुरी तरह से मारता पीटता था। उसके आक्रोशित स्वभाव के चलते आस-पड़ोस के लोगों से भी उसकी नहीं बनती थी। मौके पर पहुंचे लोहता के थानेदार विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर राकेश मिश्रा भी पहुंच गए। फारेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी रही। सीओ सदर राकेश मिश्रा के अनुसार घटना के पीछे दो कारणों को आधार बनाकर जांच की जा रही है। क्षेत्रीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार आरोपित तांत्रिक व संदेही प्रवृति का है। वह पत्नी को आए दिन मारता-पीटता था। पड़ोसियों के मना करने पर सबसे झगड़ पड़ता था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल नजर आया। सीओ सदर ने बताया कि हत्यारोपी राजेंद्र के खिलाफ बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। आरोपित की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

chat bot
आपका साथी