वाराणसी-लखनऊ रूट पर आज से शुरू हुई दो और एसी जनरथ, अभ्‍ाी चल रही हैं 32 बसें

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने वाराणसी-लखनऊ के बीच दो एसी जनरथ बसों को और चलाने का निर्णय लिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:04 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 01:04 PM (IST)
वाराणसी-लखनऊ रूट पर आज से शुरू हुई दो और एसी जनरथ, अभ्‍ाी चल रही हैं 32 बसें
वाराणसी-लखनऊ रूट पर आज से शुरू हुई दो और एसी जनरथ, अभ्‍ाी चल रही हैं 32 बसें

वाराणसी, जेएनएन। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने वाराणसी -लखनऊ के बीच दो एसी जनरथ बसों को और चलाने का निर्णय लिया है। इनका संचालन गुरुवार से शुरु कर दिया जाएगा। कैंट बस स्टेशन से पहली सेवा सुबह 5.30 बजे मिलेगी जो दोपहर 12.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। दूसरी बस शाम पांच बजे प्रस्थान कर रात 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी। बस का ठहराव रायबरेली- प्रतापगढ़ और जौनपुर में भी होगा। वाराणसी से लखनऊ का किराया 485 रुपये निर्धारित किया गया है। अभी इस रूट पर 32 बसें चल रही हैैं।

रात्रि चेकिंग पर निकलेंगे एआरएम

रोडवेज में परिचालन व्यवस्था सुदृढ़ रखने और यात्रियों की सुविधा का खयाल रखने की जिम्मेदारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को दी गई है। जो बस और डिपो स्टेशन पर रात्रि चेकिंग करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय ने इस बाबत बुधवार को एक ड्यूटी लिस्ट भी जारी कर दिया है। लिस्ट के अनुसार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ग्रामीण) ओपी ओझा सोमवार और शुक्रवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (कैंट) डीएस सिंह मंगलवार और शुक्रवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (काशी) आरएल पाल सोमवार - शुक्रवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(चंदौली) मुकेश कुमार बुधवार-रविवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(जौनपुर) राकेश कुमार गुप्ता मंगलवार-गुरुवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (गाजीपुर) सुहेल खां सोमवार -गुरुवार को रात्रि चेकिंग करेंगे।

होली के मद्देनजर यात्री सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश

होली के मद्देनजर प्रबंध निदेशक डा. राजशेखर ने रोडवेज में यात्री सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया है। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी परिक्षेत्र के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने होली से पूर्व तैयारियों की दिशा में निर्देशित करते हुए कहा कि ऑफ रोड बसों को जल्द से जल्द ऑन रोड किया जाए ताकि यात्रियों को साधन के लिए इधर- उधर भटकना न पड़े। कहा कि विभिन्न रूटों पर दबाव के हिसाब से अतिरिक्त बसों का प्रबंध करें। वहीं, उन्होंने औसत परफार्मेंस से नीचे रिजल्ट देने वाले डिपो को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय को दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यशाला के प्रस्तावना प्रबंधक संतोष कुमार सहित वाराणसी परिक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी