वाराणसी शहर में वसंत पंचमी पर दो दिन रूट डायवर्जन, जान लें रूट चार्ट और समय लेकर ही घर से निकलें

वसंत पंचमी के अवसर पर जिले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 11:10 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 11:10 AM (IST)
वाराणसी शहर में वसंत पंचमी पर दो दिन रूट डायवर्जन, जान लें रूट चार्ट और समय लेकर ही घर से निकलें
वाराणसी शहर में वसंत पंचमी पर दो दिन रूट डायवर्जन, जान लें रूट चार्ट और समय लेकर ही घर से निकलें

वाराणसी, जेएनएन। वसंत पंचमी के अवसर पर जिले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। जिसे देखते हुए 30-31 जनवरी को दो दिनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। इस दौरान ट्रकों सहित समस्त प्रकार के भारी वाहनों के लिए शहर में आवागमन हेतु नो-इंट्री नहीं खुलेगी। समस्त प्रकार केवाहन पास निरस्त रहेंगे।

-मैदागिन से चौक की ओर प्रतिबंधित रहेगा। 

-लक्सा की ओर से रामापुरा, गोदौलिया की ओर जाने वाले वाहनों को लक्सा थाने से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। 

-लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ी प्रतिबंधित रहेंगे।

-अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। 

-भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा जाने वाली सभी प्रकार के वाहन तिलभांडेश्वर आगे नहीं जाने दिया जाएगा। 

-बेनियाबाग से आगे अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों को लहुराबीर चौराहे पर रोक दिया जाएगा। 

-भदऊचुंगी से भैंसासुर घाट व राजघाट की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैंसासुर घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

-पड़ाव से राजघाट की तरफ दोपहिया के अतिरिक्त सभी वाहन  प्रतिबंधित रहेंगे।

-शव वाहन, बीमार एवं दिव्यांग व्यक्तियों को उक्त प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा।

-सिगरा होते हुए बीएचयू जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहा से ही दाहिने मोड़कर महमूरगंज होते हुए बीएचयू की ओर जा सकेंगे। 

-एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की वाहनों को इन प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी