वाराणसी में दो तब्लीगी समेत तीन नए corona positive मरीज, मदनपुरा व लोहता इलाका क्वारंटाइन

बनारस में शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें दो जमात से लौटे दो तब्लीगी हैं तो तीसरा लोहता का निवासी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 12:17 AM (IST)
वाराणसी में दो तब्लीगी समेत तीन नए corona positive मरीज, मदनपुरा व लोहता इलाका क्वारंटाइन
वाराणसी में दो तब्लीगी समेत तीन नए corona positive मरीज, मदनपुरा व लोहता इलाका क्वारंटाइन

वाराणसी, जेएनएन। बनारस में शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें दो जमात से लौटे दो तब्लीगी हैं तो तीसरा लोहता का निवासी है। तब्लीगी में एक दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा तो दूसरा कर्नाटक निवासी है जबकि लोहता के कोरोना मरीज की ट्रेवेल हिस्ट्री की जांच की जा रही है।

फिलहाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के आदेश पर मदनपुरा व लोहता इलाके को दो दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है। इन इलाकों में आने-जाने वालों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। देर रात आई रिपोर्ट की जानकारी होते ही जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, सीएमओ डा. वीबी सिंह देर रात पं. दीनदयाल अस्पताल पहुंच गए। तीनों नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग भर्ती कराया गया। एक दिन पूर्व जमात में शामिल 15 तब्लीगी के सैंपल्स को बीएचयू स्थित माइक्रो बायोलाजी लैब में भेजा गया था। कर्नाटक का तब्लीगी 22 मार्च को मीरजापुर के अदलहाट आकर एक किराए के मकान में ठहरा था। एक दिन पूर्व वहां के तीन मौलवियों ने करीब 10 लोगों को पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल जांच कराने पहुंचे थे जिसमें कर्नाटक का तब्लीगी भी शामिल था।

मीरजापुर प्रशासन को किया अलर्ट

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मीरजापुर प्रशासन को सूचित कर अलर्ट कर दिया गया। अब तक पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कुल जमात में शामिल 23 तब्लीगी भर्ती हुए हैं। 15 तब्लीकी का सैंपल एक दिन पूर्व ही जांच के लिए भेजा गया था जिसमें तीन दो पॉजिटिव मिले। इसके अलावा लोहता के एक संदिग्ध का सैंपल भी भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। वहीं आठ लोगों के सैंपल शुक्रवार को भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार को घरों से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया है। अब परिवार के हर सदस्य का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

अब तक किसी घर के सामने नहीं लगा होम कोरंटाइन का बोर्ड

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किए गए है। नगर निगम प्रशासन और फायर ब्रिगेड की ओर से दवाओं के छिड़काव और फागिंग किए जा रहे हैं। साथ ही थर्मल स्केनिंग और अन्य जरूरी उपाय भी किए जा रहे हैं। शुक्रवार को 107 लोगों को शहरी क्षेत्र में कोरंटाइन किया गया और अब तक 1289 लोग घरों में कोरंटाइन किए गए हैं। इसके बावजूद बगल के घर में रहने वाले व्यक्ति को पता नहीं है कि उसका पड़ोसी कोरंटाइन किया गया है। क्योंकि निगम प्रशासन की ओर से ऐसा कोई बोर्ड या निशान नहीं लगाया जा रहा है जिससे आसपास के लोगों को पता चल सके।

chat bot
आपका साथी