वाराणसी में तेजप्रताप यादव ने बाबा दरबार और मार्कण्डेय धाम पहुंंचकर टेका मत्‍था

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से लालू यादव के बेटे और आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज करने के बाद पहली बार वाराणसी का रुख किया है। वाराणसी आने के बाद तेजप्रताप यादव मार्कण्डेय धाम पहुंंचे और मत्‍था टेका।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 02:14 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 05:12 PM (IST)
वाराणसी में तेजप्रताप यादव ने बाबा दरबार और मार्कण्डेय धाम पहुंंचकर टेका मत्‍था
आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज करने के बाद पहली बार वाराणसी का रुख किया है।

वाराणसी, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से लालू यादव के बेटे और आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज करने के बाद पहली बार वाराणसी का रुख किया है। वाराणसी आने के बाद तेजप्रताप यादव मार्कण्डेय धाम पहुंंचे और मत्‍था टेका। इसके बाद शहर आकर वह काशी विश्‍वनाथ स्थित बाबा दरबार भी हाजिरी लगाने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी और वाराणसी के उनके परिचित लोग भी शामिल रहे।  

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के पुत्र विधायक तेजप्रताप यादव ने सोमवार को काशी में दर्शन-पूजन किया। तेज प्रताप रविवार रात वाराणसी आए और छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम किया। सुबह दर्शन यात्रा पर निकले तो परंपरा अनुसार सबसे पहले बाबा काल भैरव दरबार पहुंचे। दर्शन पूजन के साथ ही आरती की और मनोकामना के साथ तेल अर्पित किया। काशी विश्वनाथ दरबार में बाबा की विधि - विधान से पूजा -अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया। 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के पुत्र विधायक तेजप्रताप यादव वाराणसी से कार से कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम पहुंंचे वहांं उन्होंने दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद शहर की ओर रवाना हो गए। दोपहर में सोमवार को तेजप्रताप यादव अचानक मार्कण्डेय धाम पहुंंचे ताे मन्दिर के पुजारी मुन्ना गिरी व लालू गिरी ने विधिवत दर्शन पूजन कराया। इस दौरान भीष्म नारायण यादव, बलदाऊ यादव, अनिल यादव, गौरव यादव साथ रहे। मार्कण्डेय धाम से दर्शन पूजन कर निकलने के बाद तेजप्रताप यादव शहर की ओर रवाना हो गए। इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना को उनकी ओर से निजी कार्यक्रम बताया गया। 

chat bot
आपका साथी