कुंभ में स्वच्छता की अलख जगाएंगे स्वच्छता ग्राही, 11 लोगों को किया गया रवाना

कुंभ स्नान को लेकर सरकारी महकमा विशेष व्यवस्था कर रहा है। इसी के तहत स्वच्छता ग्राही प्रयागराज कुंभ में सफाई की अलग जगाएंगे।

By Edited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 07:01 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 07:01 AM (IST)
कुंभ में स्वच्छता की अलख जगाएंगे स्वच्छता ग्राही, 11 लोगों को किया गया रवाना
कुंभ में स्वच्छता की अलख जगाएंगे स्वच्छता ग्राही, 11 लोगों को किया गया रवाना

चंदौली, जेएनएन। कुंभ स्नान को लेकर सरकारी महकमा विशेष व्यवस्था कर रहा है। इसी के तहत स्वच्छता ग्राही प्रयागराज कुंभ में सफाई की अलख जगाएंगे। साथ ही उन्हें जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा कुंभ प्रशासन के दिए कार्य भी करने होंगे। इसके एवज में उन्हें पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होगा। जिले से पहली खेप में 11 स्वच्छता ग्राहियों को जिला पंचायत राज विभाग ने प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया।

डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र ने कहा मेला जाने वाले सभी स्वच्छता ग्राही प्रत्येक दिन अपना जागरूकता प्रदर्शन दिखाएंगे। वे गर्म कपड़े, कंबल आदि के साथ ले जाएं। मोबाइल चार्जर, पावर बैंक, दवा खा रहे हैं तो दवा और उसकी पर्ची भी ले लें। चश्मा लगाते हैं तो उसे घर न रखें, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करेंगे। कोई मूल्यवान वस्तु साथ न लें धूमपान व नशा सेवन की सामग्री न लें, इसका सेवन करते हुए कोई पकड़ा गया तो तत्काल कार्रवाई होगी। पहचान पत्र, चार फोटो और विभाग द्वारा दिया गया पत्र जरूर रखें। जितने दिन कार्य करेंगे उसके भुगतान के लिए आधार, बैंक पास बुक की छायाप्रति मांगने पर दें। कहा मेले में अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार भी मिलेगा इसलिए लापरवाही कतई न करें।

मेला जाने वाले ग्राही : बरहनी के अजीत यादव, चहनियां के शैलेश यादव, सुजीत कुमार, चकिया के अनिल कुमार, चंदौली के सर्वेश्वरनाथ पांडेय, बंशी, धानापुर के चंद्रशेखर, दिनेश कुमार, नियामताबाद के कुलदीप गौतम, शहाबगंज के पवन कुमार और सकलडीहा के रामभरत यादव के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी