एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने को बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर लगे होने से नाराज बीएचयू के छात्रों ने जिन्ना का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 09:03 PM (IST)
एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने को बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन
एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने को बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी (जेएनएन)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन में जिन्ना की तस्वीर लगे होने से नाराज बीएचयू के छात्रों ने शुक्रवार को सिंह द्वार पर जिन्ना का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आजाद हिंद स्टूडेंट एसोसिएशन (अहिंसा) के बीएचयू चैप्टर के छात्र हाथों में जिन्ना मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, क्या एएमयू पाकिस्तान में है... आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर सिंह द्वारा पहुंचे थे। सुभाषवादी नेता नजमा परवीन के नेतृत्व में छात्रों ने जिन्ना का पुतला फूंका। साथ ही जल्द से जल्द जिन्ना की तस्वीर एएमयू से हटाने की चेतावनी दी।

एएमयू छात्रों पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप

नजमा परवीन ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय के छात्र जिन्ना जैसे देशद्रोही के नक्शे कदम पर चलने को बेचैन हैं उस विश्वविद्यालय पर ताला लगा देना चाहिए। कहा एएमयू का इतिहास विभाजनकारी रहा है। देश को बांटने वाले एएमयू के छात्र रहे हैं। वहीं धनंजय यादव ने कहा कि देश के किसी भी कोने में जिन्ना की तस्वीर नहीं लगने देंगे। बीएचयू के छात्र विजेंद्र सिंह ने तस्वीर न हटाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान अरूण चौबे ने कहा कि जिन्ना के समर्थकों को भारी कीमत चुकानी होगी। एएमयू छात्र संघ पाकिस्तानी एजेन्ट है। अहिंसा के अवधेश कुमार ने कहा कि जिन्ना कायदे आजम नहीं, बलिक कत्ल-ए-आजम है। लाशों के ढ़ेर पर पाकिस्तान बनाने वाला जिन्ना हमारे लिए रावण की तरह है। प्रदर्शन में सुधांशु सिंह, रंजीत यादव, आकाश शुक्ल, भानु प्रताप सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी