पिता से ज्यादा पैसे मांगने पर नहीं मिले तो कक्षा आठ के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

देवकली विशुनपुर निवासी रणधीर (16) पुत्र श्यामलाल ने मंगलवार की रात कमरे की छत में लगे हुक में रस्सी फंसाकर उसे फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:50 PM (IST)
पिता से ज्यादा पैसे मांगने पर नहीं मिले तो कक्षा आठ के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
पिता से ज्यादा पैसे मांगने पर नहीं मिले तो कक्षा आठ के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

मऊ, जेएनएन। कोपागंज थाना क्षेत्र के देवकली विशुनपुर निवासी रणधीर (16) पुत्र श्यामलाल ने मंगलवार की रात कमरे की छत में लगे हुक में रस्सी फंसाकर उसे फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह कक्षा आठ का छात्र था। इसके पीछे पिता से ज्यादा पैसे मांगने पर नहीं दिए जाने पर उपजी नाराजगी बताई जा रही है। 

देवकली विशुनपुर निवासी श्यामलाल का पूरा परिवार मंगलवार की शाम रविदास जयंती पर मेला देखने गया था। घर पर कोई नहीं था, देर रात जब घर वाले लौटे तो लड़के को रस्सी के सहारे लटकता देख चिल्लाने लगे। किसी तरह लोगों ने रस्सी के सहारे लटकते रणधीर को नीचे उतारा, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह किसी ने इस बाबत थाने पर सूचना दी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम रविदास जयंती पर लगा मेला देखने के लिए रणधीर ने पिता से पैसा मांगा तो पिता ने उसे 100 रुपया दिया। वह और पैसा मांगने लगा तो पिता ने असमर्थता जता दी जिससे नाराज होकर घर चला गया। घरवाले मेले में चले गए कि वह भी आएगा लेकिन गुस्से में उसने फांसी लगा ली। श्यामलाल के पांच पुत्रों एवं एक पुत्री में मृतक रणधीर चौथे नंबर पर था। 

chat bot
आपका साथी