छात्रसंघ चुनाव परिणाम को लेकर सत्ता पक्ष में हलचल, फीडबैक लेने के लिए खुफिया विभाग को अलर्ट

युवा शक्ति को प्रदेश सरकार अच्छी तहत महसूस कर रही है। यही वजह है कि वह छात्रसंघ चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 04:43 PM (IST)
छात्रसंघ चुनाव परिणाम को लेकर सत्ता पक्ष में हलचल, फीडबैक लेने के लिए खुफिया विभाग को अलर्ट
छात्रसंघ चुनाव परिणाम को लेकर सत्ता पक्ष में हलचल, फीडबैक लेने के लिए खुफिया विभाग को अलर्ट

वाराणसी, जेएनएन। युवा शक्ति को प्रदेश सरकार अच्छी तहत महसूस कर रही है। यही वजह है कि वह छात्रसंघ चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है। फीडबैक लेने के लिए खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के चुनाव परिणाम ने सत्ता पक्ष (भाजपा) को सकते में डाल दिया है। इस कारण उदय प्रताप डिग्री कालेज समेत हरिश्चंद्र, गंगापुर, बड़ागांव स्थित बलदेव डिग्री कालेज के छात्रसंघ चुनाव की खुफिया रिपोर्ट ली जा रही है। रिपोर्ट में पैनल पर फोकस करने संग इसमें शामिल नेताओं की सूची बनाई जा रही है।

प्रभावशाली नेताओं की कुंडली भी खंगाली जा रही है। बडग़ांव प्रतिनिधि के अनुसार बलदेव पीजी कालेज में सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। अध्यक्ष पद के दावेदार राजविंदर पाल की उम्र अधिक होने से पर्चा खारिज कर दिया गया।  वहीं, महामंत्री पद से रोहित कुमार पटेल ने पर्चा वापस ले लिया। नामवापसी के बाद विभिन्न पदों के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. विश्वनाथ कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। 11 दिसंबर को मतदान होगा।

chat bot
आपका साथी