महामारी को देखते हुए सोनभद्र जिला कारागार सतर्क, बड़े पैमाने पर मास्‍क बनाने का काम शुरू

सोनभद्र जनपद में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कारागार प्रशासन अपने बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए आम जनहित के लिए कुशल कारीगर बंदियों के द्वारा बड़े स्‍तर पर मास्‍क बनाने के लिये कार्य शुरु किया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:36 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:36 AM (IST)
महामारी को देखते हुए सोनभद्र जिला कारागार सतर्क, बड़े पैमाने पर मास्‍क बनाने का काम शुरू
कुशल कारीगर बंदियों के द्वारा बड़े स्‍तर पर मास्‍क बनाने के लिये कार्य शुरु किया है।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा बढ़ने के साथ ही कुशल कारीगर बंदियों ने बड़े पैमाने पर मास्‍क बनाने का काम शुरु कर दिया है। सोनभद्र जनपद में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कारागार प्रशासन अपने बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए आम जनहित के लिए कुशल कारीगर बंदियों के द्वारा बड़े स्‍तर पर मास्‍क बनाने के लिये कार्य शुरु किया है।

इस सम्बन्ध में जिला कारागार जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि इसमय बड़े-बड़े महानगरों में कोरोना वायरस महामारी ने अपना पांव पसारना शुरु कर दिया है। जिसको देखते हुए कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सतर्कतापूर्ण हर पहलू पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसी के साथ कुशल कारीगर बंदियों द्वारा बड़े पैमाने पर मास्‍क भी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जो सभी जरुरत मन्दों के साथ आस-पास के इलाकों में भी निशुल्क वितरण किया जाएगा और सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं संगठनों को भी वितरण करने का व्यवस्था किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी