Move to Jagran APP

Heatwave Alert: बढ़ते तापमान से तप रहे NCR के लोग, खूब पानी पीकर हाथ में छाता लेकर निकलें बाहर

बढ़ते तापमान से एनसीआर के लोग तप रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तेज धूप की वजह से गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी। इसे लेकर डॉक्टर ने घर से बाहर निकलने से पहले खूब पानी पीने और हरी सब्जियां व फल खाने की सलाह दी है। ज्यादा तापमान होने पर छाता व सर पर टोपी लगाकर बाहर निकलें।

By Deepa Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Published: Thu, 02 May 2024 04:25 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 04:25 PM (IST)
Heatwave Alert: बढ़ते तापमान से तप रहे NCR के लोग

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। UP Weather News: सुबह सवेरे चली ठंडी हवा के बाद बृहस्पतिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन सुबह से काफी तेज धूप रहने की वजह से गर्मी रही।

loksabha election banner

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज धूप की वजह से गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी।

बीते दो दिन से रात में ठंडी हवा चल रही है। बृहस्पतिवार की सुबह सवेरे तेज ठंडी हवा में खुले आसमान के नीचे हल्की सर्दी भी महसूस हुई, लेकिन जैसे ही धूप निकली वैसे ही गर्मी बढ़ गई। दोपहर में तेज धूप में काफी ज्यादा गर्मी महसूस हुई। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

18 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

हवा अधिकतम 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। वातावरण में आर्द्रता 18 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी तेज धूप व गर्म हवा का सामना करना पड़ेगा। आसमान में हल्के बादल मंडराते रहेंगे, लेकिन तेज धूप व गर्म हवा की वजह से तापमान बढ़ने के साथ गर्मी ज्यादा महसूस होगी।

न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ अधिकतम 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। वातावरण में आर्द्रता 15 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

बढ़ते तापमान से तप रहे हैं लोग

बढ़ते तापमान से दिल्ली-एनसीआर के लोग तप रहे हैं। गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी रिपोर्ट में पता चला है कि दो महीने में बुखार के 15618 मरीज पहुंचे है। इनमे से 356 को भर्ती कराना पड़ा। बुखार भी 103 से लेकर 105 सेल्सियस तक पहुंच रहा है।

सीएमएस डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही बुखार के मरीजों को वरीयता पर भर्ती करते हुए चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

लू से बचाव को सतर्क रहें

साथ ही बुखार के प्रत्येक मरीज कि मलेरिया डेंगू और टाइफाइड जांच अनिवार्य कर दी गई है। जब किसी जगह का स्थानीय तापमान लगातार तीन दिन तक वहां के सामान्य तापमान से तीन डिग्री से अधिक बना रहे तो उसे लू कहते हैं।

बढ़ जाता है हीट स्ट्रोक का खतरा

जब तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहता है तो मानव शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता परंतु जैसे ही यह तापमान इससे अधिक बढ़ जाए तो इससे हीट स्ट्रोक हो सकता है। इसके लिए कोई घबराने की जरूरत नही है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है।

इन बातों का रखें ध्यान

संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में तैनात डॉ. गौरव पाराशर की सलाह है कि घर से बाहर निकलने से पहले पानी का सेवन अधिक से अधिक करें। पानी के अलावा हरी सब्जियां और फल का भी सेवन कर सकते हैं जैसे की तरबूज , खरबूज, आम, नारियल पानी।

ज्यादा तापमान होने पर छाता व सर पर टोपी लगाकर बाहर निकलें। सीधे एसी से निकल कर बाहर ना जाएं। क्योंकि बुजुर्गो में हीटस्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है,इसलिए उन्हें ज्यादा सावधानी की जरूरत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.