पांडेयपुर से महावीर मंदिर मार्ग धंसने से बीस फुट तक गहरा गढ्ढा होने से आवागमन बंद

शहर में विकास के साथ ही निर्माण कार्यों में लापरवाही की पोल पटटी भी खुलने लगी है। वैसे तो बरसात में ही सड़क धंसने के मामले सामने आते थे मगर अब बिना बरसात भी सड़कें धंस रही हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:40 AM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:40 AM (IST)
पांडेयपुर से महावीर मंदिर मार्ग धंसने से बीस फुट तक गहरा गढ्ढा होने से आवागमन बंद
पांडेयपुर से महावीर मंदिर मार्ग धंसने से बीस फुट तक गहरा गढ्ढा होने से आवागमन बंद
वाराणसी, जेएनएन। शहर में विकास के साथ ही निर्माण कार्यों में लापरवाही की पोल पटटी भी खुलने लगी है। वैसे तो बरसात में ही सड़क धंसने के मामले सामने आते थे मगर अब बिना बरसात भी सड़कें धंस रही हैं। रविवार को पांडेयपुर से महावीर मंदिर मार्ग धंसने से बीस फुट तक गहरा गढ्ढा होने से आवागमन बंद हो गया।

इतना गहरा गढ्ढा होने से निर्माण इकाइयों की कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में है। गहरा गढ्ढा होने के बाद लोग भय वश उसमें झांकने तक की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आवागमन रोक दिया है ताकि कोई जन हानि न हो सके। त्‍योहार का मौका होने से सड़क पर लोगों की भीड़ भी जुट रही है लिहाजा हादसे की संभावना बन रही है। 

chat bot
आपका साथी