Lockdown in Mirzapur : वाराणसी तक जाने के लिए दूधियों ने निकाला नायाब तरीका, ...मगर पकड़े गए

Lockdown in Mirzapur वाराणसी तक आने जाने के लिए दूधियों ने निकाला नायाब तरीका।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 01:00 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 04:30 PM (IST)
Lockdown in Mirzapur : वाराणसी तक जाने के लिए दूधियों ने निकाला नायाब तरीका, ...मगर पकड़े गए
Lockdown in Mirzapur : वाराणसी तक जाने के लिए दूधियों ने निकाला नायाब तरीका, ...मगर पकड़े गए

मीरजापुर, जेएनएन। देश भर में एक ओर कोरोना वायरस का खतरा सिर पर मंडरा रहा है तो दूसरी ओर लोग नई तरकीब भी तफरी करने के लिए निकाल रहे हैं। नया मामला दूधिया बनकर घूमने निकलने का है, पुलिस ने जाँच शुरू की तो पता चला कि दूध की जगह बाल्टी में पानी है।

एक तरफ कोरोना के कारण समस्त जन मानस अपने अपने घरों में रहने के लिये पुलिस प्रशासन लगातार आह्वान कर रही है और दूसरी तरफ वाराणसी जिला प्रशासन ने दूध, सब्जी व खाद्यान्न, गैस सम्बन्धित वाहनों को नही रोकने की बात कही है। इसी बात का फायदा कुछ शरारती लोगों ने बनारस जाने के लिए उठाना शुरू कर दिया है। वाराणसी मीरजापुर कोहरिया सीमा पर मुस्तैदी से लगी पुलिस को एक मोटरसाइकिल सवार बाल्टा वाले दूधिया पर शक हुआ। जिसको सिपाही शिवप्रताप व अशोक सिंह ने मोटरसाइकिल सवार बाल्टे वाले को रोका और जब दूध के केन के ढक्कन को खोला तो उसमें भरे पानी को देखकर आश्चर्य चकित रह गए। जब उक्त ब्यक्ति से कड़ाई से पूछा गया तो उसने कहा कि वाराणसी में बाल्टे वालो को पुलिस नही रोक रही है इसीलिए बनारस आने जाने के इससे आसान नया तरीका कुछ और नही हो सकता है। इसके बाद मोटरसाइकिल का चालान करके पुलिस ने अपना रोल निभाया।

chat bot
आपका साथी