मृतक कर्मचारी के शव को नगर निगम मे शव रख कर परिजनों ने किया प्रदर्शन

नगर निगम के पद पर नियुक्त कर अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह की मौत के बाद शव को अपर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर रखकर परिजनों ने शनिवार देर शाम जबरदस्त हंगामा किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 08:11 PM (IST)
मृतक कर्मचारी के शव को नगर निगम मे शव रख कर परिजनों ने किया प्रदर्शन
मृतक कर्मचारी के शव को नगर निगम मे शव रख कर परिजनों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी, जेएनएन। नगर निगम के पद पर नियुक्त कर अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह की मौत के बाद शव को अपर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर रखकर परिजनों ने शनिवार देर शाम जबरदस्त हंगामा किया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि मेरे पति कर अधीक्षक के पद पर नगर निगम में तैनात थे। उनको 1999 में सस्पेंड कर दिया गया था उनके साथ दो अन्य लोगों को भी सस्पेंड किए जाने के बाद दोनों को बहाल किया गया।

बताया कि मेरे पति को शासन के द्वारा आदेश होने के बावजूद बहाल नहीं किया गया। अब तक पति को न्याय नहीं मिला और दौड़ने के बाद भी किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। मृतक की पत्नी ने कहा कि जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा तब तक मैं शव के साथ यहां पर नगर आयुक्त के कमरे के बाहर बैठी रहूंगी। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में रात तक पंचायत चलती रही।

chat bot
आपका साथी