Panchayat Election : अब नहीं भरा जाएगा मतदाता फार्म, बुकलेट के रूप में होगा गणना कार्ड

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में वोटर बनने के लिए अब पहले की तरह फार्म नहीं भरना होगा। अब परिवर्धन संशोधन तथा विलोपन का फार्म नहीं भरा जाएगा। इसके लिए बकायदा आधार कार्ड मोबाइल नंबर परिवर्धन संशोधन और विलोपन का बुकलेट बना है। इसकी तैयारी हो रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:25 PM (IST)
Panchayat Election : अब नहीं भरा जाएगा मतदाता फार्म, बुकलेट के रूप में होगा गणना कार्ड
पंचायत चुनाव में वोटर बनने के लिए अब पहले की तरह फार्म नहीं भरना होगा।

मऊ, जेएनएन। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में वोटर बनने के लिए अब पहले की तरह फार्म नहीं भरना होगा। अब परिवर्धन, संशोधन तथा विलोपन का फार्म नहीं भरा जाएगा। इसके लिए बकायदा आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, परिवर्धन, संशोधन और विलोपन का बुकलेट बना है। इसे लेकर बीएलओ घर-घर जाएंगे और सत्यापन करेंगे। इसके बाद तीन प्रति में पूरा विवरण भरकर गणना कार्ड बनाया जाएगा। इसकी एक प्रति घर के मुखिया को भी दिया जाएगा। यह सभी कार्य बीएलओ द्वारा परिवार का कोई परिचय पत्र लेने के बाद ही किया जाएगा। इसकी तैयारी हो रही है।

 वोटर बनना है तो फार्म खरीदकर भरकर जमा करें नामक शीर्षक से गुरुवार को जागरण में खबर छपी। इसका संज्ञान में लेते मुहम्मदाबाद गोहना के उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी ने बताया कि अब किसी भी तरह का फार्म नहीं भरा जाएगा। इसकी जानकारी सभी पर्यवेक्षक सहित सभी बीएलओ को व्हाट्सएप के जरिए दी जा चुकी है। अब किसी भी मतदाता को फार्म खरीदकर नहीं भरना है। ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी के तहत शुरू में ही सभी गांव में एक अक्टूबर से बीएलओ की नियुक्ति की जा चुकी है। प्रत्येक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर जोर-शोर से वोटर लिस्ट के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। वहीं कुछ ग्राम पंचायतों में लोग वोटर बनने के लिए फोटो स्टेट की दुकान से मिल रहे फार्म को खरीदकर भर रहे थे। इस समस्या को प्रमुखता से जब जागरण ने प्रकाशित किया तो अब तहसील प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया।

chat bot
आपका साथी