चंदौली में बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही बाइक सवार ने तोड़ा दम

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गल्लामंडी के पास रविवार की भोर में एक बालू लदे ओवर लोड ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 10:27 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 10:27 AM (IST)
चंदौली में बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही बाइक सवार ने तोड़ा दम
चंदौली में बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही बाइक सवार ने तोड़ा दम

चंदौली, जेएनएन। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गल्लामंडी के पास रविवार की भोर में एक बालू लदे ओवर लोड ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक मोहित यादव (20) सैयदराजा थाना के सोहदवार गांव का निवासी था। 

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि ओवर लोड ट्रक को पास कराने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। मृतक अपनी ननिहाल अलीनगर के धमिना गांव गया था। वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रतिबंध होने के बावजूद पूरी रात ट्रक इस मार्ग पर चलते हैं जिसकी वजह से कई बार यहां हादसे होते रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस पर मिली भगत का आरोप जगाते हुए बताया कि यहां से पूरी रात अवैध गाडियां फर्राटा भरती हैं, जबकि ओवरलोडेड ट्रकों का यहां से निकलना पुलिस की मिलीभगत का ही परिणाम है।

chat bot
आपका साथी