BHU Varanasi में ओलंपिक 2028 और 2032 के लिए तैयार होगी नर्सरी, तैयार किए जाएंगे 14 खेलों के खिलाड़ी

बीएचयू समेत पूरे बनारस में ओलंपिक 2028 और 2032 के लिए बेहतर खिलाड़ियों की एक नर्सरी तैयार की जाएगी।अथारिटी द्वारा तय किए गए 14 खेलों के लिए बनारस में नए खिलाड़ियों को उच्च क्षमता व सुविधाओं से लैस खेल का एक विश्वस्तरीय माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 10:46 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 10:46 AM (IST)
BHU Varanasi में ओलंपिक 2028 और 2032 के लिए तैयार होगी नर्सरी, तैयार किए जाएंगे 14 खेलों के खिलाड़ी
नए खिलाड़ियों को उच्च क्षमता व सुविधाओं से लैस खेल का एक विश्वस्तरीय माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू समेत पूरे बनारस में ओलंपिक 2028 और 2032 के लिए बेहतर खिलाड़ियों की एक नर्सरी तैयार की जाएगी।अथारिटी द्वारा तय किए गए 14 खेलों के लिए बनारस में नए खिलाड़ियों को उच्च क्षमता व सुविधाओं से लैस खेल का एक विश्वस्तरीय माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत बेहतर कोच, खेल उपकरण, विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण, टूर्नामेंट और निर्धारित खानपान उपलब्ध कराए जाएंगे। सोमवार को स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के महानिदेशक संदीप प्रधान ने बनारस के सिगरा व लालपुर स्टेडियम समेत यूपी कालेज व बीएचयू के सभी खेल मैदानों और स्वीमिंग पुल का दौरा व निरीक्षण किया। उन्होंने बीएचयू से लेकर शिवपुर तक चार स्पोर्ट्स सेंटर का निरीक्षण कर कहा कि यहां हर खेल विधा के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर संवारा जाएगा। उन्होंने बनारस में सिंथेटिक ट्रैक व खेलों को समृद्ध बनाने की दिशा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।

बीएचयू में बनेगा खेल का एक्सीलेंस सेंटर

बीएचयू दौरे के दौरान संदीप प्रधान ने कुलपति प्रो. राकेश भटनागर, विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो. डी सी राय, रजिस्ट्रार डा. नीरज त्रिपाठी और शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख व विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह के साथ मिलकर ओलंपिक खेल के लिए जरूरी खिलाड़ियों का खाका भी तैयार किया है। इस दौरान कुलपति से बातचीत में कहा कि बीएचयू को खेल के एक्सीलेंस सेंटर की तरह विकसित किया जाएगा। इसके लिए बीएचयू और भारत सरकार द्वारा वित्त की व्यवस्था की जाएगी। इसका प्रस्ताव वह भारत सरकार के खेल मंत्री और सचिव को देंगे। इसके बाद एक आनलाइन बैठक बीएचयू के साथ की जाएगी।

दो सौ कमरों के छात्रावास का भी है प्रस्ताव

प्रो. डीसी राय ने जागरण संवाददाता से बातचीत में बताया कि ओलंपिक खेलों के तहत दो सौ खिलाड़ियों के लिए एक छात्रावास भी तैयार किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में बीएचयू में एक बेहतर खेल माहौल तैयार होगा।

एथलेटिक्स, शूटिंग रेंज और हाकी के खिलाड़ी होंगे तैयार

प्रो. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि बीएचयू में मुख्य रूप से एथलीट, शूटिंग, हाकी और अन्य खेलों के खिलाड़ियों को उच्च क्षमता का प्रशिक्षण और सुविधा दी जाएगी, जिससे भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि कुलपति का भी यही ध्येय है कि आने वाले दिनों में ओलंपिक में भारत का नेतृत्व करने वाला खिलाड़ी बीएचयू से हो।

chat bot
आपका साथी