राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप मेघालय में 28 जनवरी से पांच फरवरी तक होगी, प्रशिक्षण शिविर में बनारस के सात खिलाड़ी

नेशनल जूनियर ब्वायज फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर डा. बीसी राय ट्राफी 28 जनवरी से पांच फरवरी तक मेघालय की राजधानी शिलांग में खेली जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 07:50 PM (IST)
राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप मेघालय में 28 जनवरी से पांच फरवरी तक होगी, प्रशिक्षण शिविर में बनारस के सात खिलाड़ी
राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप मेघालय में 28 जनवरी से पांच फरवरी तक होगी, प्रशिक्षण शिविर में बनारस के सात खिलाड़ी

वाराणसी, जेएनएन। नेशनल जूनियर ब्वायज फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर डा. बीसी राय ट्राफी 28 जनवरी से पांच फरवरी तक मेघालय की राजधानी शिलांग में खेली जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश की टीम डा. संपूर्णानंद स्पोट्र्स स्टेडियम सिगरा में तैयार हो रही है।

उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ ने इसको तैयार करने की जिम्मेदारी रेलवे के खिलाड़ी इरफान जमा खां को सौंपी है। इनकी देखरेख में 30 खिलाड़ी सुबह-शाम छह घंटे सिगरा स्टेडियम में पसीना बहा रहे हैं।  इरफान ने  बताया कि यूपी की टीम का पहला मुकाबला गत विजेता मेघालय से है। मेघालय की टीम छोटे-छोटे पास के सहारे खेलती है, ऐस में हम लोग मैन टू मैन चैक की रणनीति से प्रतिद्वंद्वी खिलाडिय़ों को छकाएंगे।

बॉल की शूटिंग और रीसिविंग पर सबसे अधिक ध्यान है क्योंकि इससे हम विपक्षी टीम में दरार खोज सकेंगे। हमारी टीम टीयर-1 में है जिसमें भारत की प्रमुख आठ टीमें शामिल हैं। शाम के सत्र में हमारा ध्यान खिलाडिय़ों के शारीरिक और मानसिक मजबूती पर होता है। मैदान पर खिलाडिय़ों के शत-प्रतिशत प्रदर्शन के बगैर कोई टीम नहीं जीत सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ की ओर से नियुक्त मैनेजर राना अनवर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में बनारस के राशिद अनवर, तौफिक, तौसीफ, ऋषभ राय, वकार, इरशाद और अबु तालिब है। यह शिविर 23 जनवरी तक चलेगा।

21 किमी की मैराथन 19 जनवरी को

21 किलोमीटर वाली मैराथन दौड़ महिला-पुरुष का आयोजन 19 जनवरी को किया गया है। इसके विजेता को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये मिलेंगे। आयोजक कपिल देव गिरी के अनुसार  स्वधर्म मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में होने वाली इस दौड़ में दूसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार व तृतीय रहने वाले को 25 हजार रुपये मिलेंगे। दौड़ हरहुआ एयरपोर्ट रोड व रिंग रोड पर होगी। इसके अलावा सात किलोमीटर की क्रास कंट्री रेस बालक-बालिका भी होगी। इसमें प्रथम आने वाले को 21, द्वितीय को 11 व तृतीय को पांच हजार एक रुपये मिलेंगे। जिला एथलेटिक संघ के सचिव रमेश यादव ने बताया कि जिला एथलेटिक संघ द्वारा इस दौड़ के आयोजन में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी