1950 पर कॉल से सत्यापित होगा परिवार के सदस्यों का नाम, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल व कॉमन सर्विस सेंटर भी विकल्प

कोई भी मतदाता कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम या टोल फ्री नंबर 1950 पर काल करके अपने-अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम सत्यापित करा सकता है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:46 AM (IST)
1950 पर कॉल से सत्यापित होगा परिवार के सदस्यों का नाम, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल व कॉमन सर्विस सेंटर भी विकल्प
1950 पर कॉल से सत्यापित होगा परिवार के सदस्यों का नाम, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल व कॉमन सर्विस सेंटर भी विकल्प

आजमगढ़, जेएनएन। चुनाव आयोग अब चुनाव के आफ सीजन में भी चुनावी तैयारियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। आजमगढ़ जिले में प्रयोग के तौर पर प्रत्‍येक मतदाता का सत्‍यापन जिला प्रशासन करने में लगा हुआ है ताकि चुनाव के पूर्व मतदाताओं से संबंधित सभी शिकायतों का निस्‍तारण हो सके।

इस बाबत उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता एक जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व एक सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक मतदाता का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी मतदाता कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम या टोल फ्री नंबर 1950 पर काल करके अपने-अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम सत्यापित करा सकता है। नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर स्वयं अपने-अपने परिवार के सदस्यों के नाम का सत्यापन कर सकता है।

जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश से अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयोग के इस प्रयास के बारे में अवगत करा दिया जाए ताकि ससमय मतदाताओं की समस्‍या दूर हो सके। इससे एक ओर निर्वाचक नामावली शुद्ध हो सकेगी, वहीं दूसरी ओर आगामी निर्वाचनों में उन्हें किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही यदि किसी पात्र सदस्य का नाम छूटा हो तो प्रारूप-छह के माध्यम से या मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट मतदाता का नाम हटाने के लिए प्रारूप-सात पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला प्रशासन के इस पहल के बाद मतदाताओं में जागरूकता भी आई है। इस दौरान कई मतदाताओं ने सूची और पहचान पत्र से संबंधित जानकारी ली और सुधार में रूचि दिखाई।

chat bot
आपका साथी