lockdown और coronavirus संक्रमण में घटे निवेशक, BHU के छात्र कर रहे अब आइओटी डिवाइस पर काम

लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत कई युवा अपने आइडिया के बल पर अब सॉफ्टवेयर आइओटी मशीन लर्निंग एआइ मेडिकल डिवाइस एप आधारित स्टार्टअप की ओर रूख कर रहे हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 04:53 PM (IST)
lockdown और coronavirus संक्रमण में घटे निवेशक, BHU के छात्र कर रहे अब आइओटी डिवाइस पर काम
lockdown और coronavirus संक्रमण में घटे निवेशक, BHU के छात्र कर रहे अब आइओटी डिवाइस पर काम

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना महामारी के जंग मेें बड़े-बड़े व्यापारी व निवेशक अपने घरों में क्वारंटाइन हैं इससे स्टार्टअप करने वाले वे युवा उद्यमी जो हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल, परिवहन, पर्यटन, वस्त्र और लघु उद्यम से जुड़े हुए थे अब निवेशक न मिलने से हतोत्साहित हो रहे हैं। हालांकि आइआइटी, बीएचयू स्थित मालवीय उद्यमी संवर्धन एवं नवप्रवर्तन केंद्र के समन्वयक प्रो पीके मिश्रा के मुताबिक लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत कई युवा अपने आइडिया के बल पर अब सॉफ्टवेयर, आइओटी, मशीन लर्निंग, एआइ, मेडिकल डिवाइस और अन्य एप आधारित स्टार्टअप की ओर रूख कर रहे हैं। एनसीएल व नादर्न कोल फील्ड लिमिटेड भी इस परिस्थिति को लेकर युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में जुटे हैं। वहीं बीएचयू के अटल इंक्यूबेशन सेंटर के कार्यकारी अधिकारी परितोष त्रिपाठी बताते हैं कि इस विकट परिस्थिति को ढाल बनाकर कई युवा उद्यमी कोविड-19 को परास्त करने में जी जान से जुटे हैं।

कॉम्बेट इंफ्रारेड थर्मामीटर और थ्री डी डोर

आइआइटी, बायोमेडिकल के पीएचडी छात्र व युवा उद्यमी सुमित कुमार कोविड-19 को लेकर एक कॉम्बेट इंफ्रारेड थर्मामीटर और थ्री डी डोर ओपनर तैयार कर रहे हैं। उन्होंने थर्मामीटर कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बाहर के थर्मल स्कैनिंग मीटर से दस गुना कम दाम पर बाजार में उपलब्ध होगा। वहीं थ्री डी डोर ओपनर को बांह से हल्का छू देने से ही दरवाजा खोला जा सकेगा, इसके लिए बार-बार हाथ को सैनिटाइज करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने सरकार से यह आइडिया साझा किया है चयनित होने पर वह इसके निर्माण का कार्य करेंगे।

ऑनलाइन मेंटरिंग व विचारों का आदान-प्रदान

आइआइटी, बीएचयू स्थित सिस्को थिंग्यूबेटर में मेकरस्पेस मैनेजर विक्रम सिंह ने बताया कि अब घरों से ही इनोवेटर्स से जुड़े हुए हैं। कई युवा उद्यमी जरूरी उपकरण व हार्डवेयर भी अपने घर ले जाकर काम कर रहे हैं। उनके साथ आनलाइन मेंटरिंग, कोविड-19 से संबंधित आइओटी बेस्ड एप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ही प्रस्तुत कर रहे हैं। वह तीन-चार दिन का हैकाथॉन भी आयोजित करने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी