बीएचयू सहित 27 शहरों में 17 को नेट की परीक्षा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआइआर) के पाच विषयों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 08:56 PM (IST)
बीएचयू सहित 27 शहरों में 17 को नेट की परीक्षा
बीएचयू सहित 27 शहरों में 17 को नेट की परीक्षा

जागरण संवाददाता, वाराणसी :

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआइआर) के पाच विषयों की जेआरएफ एलएस (नेट) परीक्षा का आयोजन देश के 27 शहरों में 17 दिसंबर को किया जा रहा है। दो लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वाराणसी में यह परीक्षा बीएचयू में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। सुबह नौ से 12.00 बजे तक पहली पाली में बॉयोलॉजी व फिजिक्स की परीक्षा होगी, जिसमें 5118 कैंडीडेट शामिल हो रहे हैं। वहीं तीन से पांच बजे तक दूसरी पाली में केमेस्ट्री, मैथ, व अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी जिसमें 3949 कैंडीडेट शामिल हो रहे हैं।

परिचय पत्र है जरुरी

बीएचयू में परीक्षा समन्वयक डा. ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के पास सीआइआइआर की ओर से जारी ई-एडमिट कार्ड व एक मान्य परिचय पत्र का होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी हुआ है उनको अपने साथ तीन फोटो, मान्य परिचय पत्र, आवेदन पत्र व फीस रसीद साथ लाना जरूरी होगा। अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इसका रहे ध्यान

- परीक्षा अवधि में अभ्यर्थी को केंद्र से बाहर जाने नही दिया जाएगा

-परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक वस्तु का प्रवेश प्रतिबंधित है

-विषय से संबधित कोई भी सामग्री परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित है

-ओएमआर शीट भरने के लिए काले रंग वाला बाल पॉइंट पेन लाना जरूरी है

---------

chat bot
आपका साथी