पुष्टाहार से बने व्यंजन से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान, भाेजन के तौर तरीके बदलने की दी गई जानकारी

बाल विकास विभाग वाराणसी के अंतर्गत बाल विकास योजना के तहत नगर में लल्लापुरा वार्ड में छह माह के बच्चों काे सूजी की खीर से अन्नप्राशन कराया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 03:16 PM (IST)
पुष्टाहार से बने व्यंजन से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान, भाेजन के तौर तरीके बदलने की दी गई जानकारी
पुष्टाहार से बने व्यंजन से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान, भाेजन के तौर तरीके बदलने की दी गई जानकारी

वाराणसी, जेएनएन। बाल विकास विभाग वाराणसी के अंतर्गत बाल विकास योजना के तहत नगर में लल्लापुरा वार्ड में छह माह के बच्चों काे सूजी की खीर से अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही छह साल तक के बच्चों को पोषाहार से बने हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन और घर से लाए हुए तरह के व्यंजनों के साथ बाल पोषण उत्सव मना कर बच्चों को इनके फायदे भी बताए गए। बच्‍चों और उनके अभिभावकों को जानकारी दी गई कि पौष्टिक आहार बढते बच्‍चाें के स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक है। अगर हम सही से खाना नहीं खाते हैं तो हमारा वजन बढ़ता जाएगा, अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो सामान्य श्रेणी में रहेंगे।

अगर हम पौष्टिक खाना नहीं खाते हैं तो धीरे-धीरे हमारा वजन पीले और लाल श्रेणी में आ जाएगा। बच्चों की माताओं से कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने बताया कि बच्चों को डायरिया से इस मौसम में बचाएं। डायरिया से दस्त और डायरिया की बीमारी होने से बच्चों का वजन बहुत तेजी से गिरता है। इसके लिए बच्चों की साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा चाहे वह उनका खाना हो या कपड़ा या घर की सफाई। घर के बाहर की सफाई भी अगर हम अच्छे से रखेंगे तो बच्चों को बहुत सारी बीमारियों से बचा सकते हैं। जब बच्‍चा बीमार नहीं होगा तो कमजोरी भी नहीं होगी और वृद्धि भी सामान्‍य तौर पर होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोग बिंदु देवी मीना जायसवाल और शबनम ने किया। 

chat bot
आपका साथी