पूर्वांचल में गंगा नदी में अब घटाव शुरू, बलिया जिले में गंगा अब भी खतरे के निशान से ऊपर Varanasi news

बलिया जिले में गंगा अब भी खतरा बिंदु से ऊपर बह रही हैं अौर तटवर्ती इलाकों में कटान से लोगों में चिंता बनी हुई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 11:21 AM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 10:02 PM (IST)
पूर्वांचल में गंगा नदी में अब घटाव शुरू, बलिया जिले में गंगा अब भी खतरे के निशान से ऊपर Varanasi news
पूर्वांचल में गंगा नदी में अब घटाव शुरू, बलिया जिले में गंगा अब भी खतरे के निशान से ऊपर Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में दोबारा गंगा का रुख बढ़ाव की ओर बना हुआ था वह अब घटाव की ओर रुख करने लगा है। हालांकि बलिया जिले में गंगा अब भी खतरा बिंदु से ऊपर बह रही हैं अौर तटवर्ती इलाकों में कटान से लोगों में चिंता बनी हुई है। मीरजापुर और वाराणसी में गंगा का रुख जहां घटाव की ओर है वहीं गाजीपुर और बलिया जिले में गंगा स्थिर हो गई हैं। 

गंगा का रुख अब घटाव का होने से वाराणसी में घाटों पर आ रहा गंगा का जलस्‍तर अब सोमवार की सुबह से कम होने लगा है। वहीं गाजीपुर और बलिया जिले में गंगा स्थिर हो गई हैं। बलिया जिले में गंगा इस समय खतरे के निशान से लगभग 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। ऐसे में गंगा का रुख बलिया जिले में चिंता का बना हुआ है। वहीं गंगा कई इलाकों में कटान कर रही है जिससे काफी जमीन भी गंगा में विलीन हो रही है। 

पूर्वांचल में गंगा का रुख

जिला 

खतरा चेतावनी  वर्तमान  रुख
मीरजापुर 77.72  76.724  73.90   घटाव
वाराणसी 71.26 70.26 68.45  घटाव
गाजीपुर  63.10 62.10 61.82  स्थिर
बलिया 57.61 56.61 57.74  स्थिर
chat bot
आपका साथी