प्रवेश परीक्षा का फार्म वेबसाइट पर अपलोड, दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा या रिजल्ट का न करें इंतजार

प्रवेश परीक्षा का फार्म वेबसाइट पर अपलोड दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा या रिजल्ट का न करें इंतजार।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 10:21 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 04:31 PM (IST)
प्रवेश परीक्षा का फार्म वेबसाइट पर अपलोड, दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा या रिजल्ट का न करें इंतजार
प्रवेश परीक्षा का फार्म वेबसाइट पर अपलोड, दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा या रिजल्ट का न करें इंतजार

वाराणसी, जेएनएन। हरिश्चंद्र पीजी कालेज ने भी स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिले का आवेदन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। हालांकि लॉकडाउन के चलते फार्म भरने की अंतिम तिथि अभी तय नहीं है। वहीं, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व उदय प्रताप महाविद्यालय में भी प्रवेश परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। ऐसे में यूजी-पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों से परीक्षा या रिजल्ट का इंतजार नहीं करने का सुझाव दिया गया है। 

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के यूजी प्रवेश परीक्षा का शुल्क 650 रुपये व पीजी का शुल्क 750 रुपये है। प्राचार्य डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन के 12 घंटे बाद चालान के माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का शुल्क जमा कर सकते हैं। उदय प्रताप महाविद्यालय में भी स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों का आवेदन 30 मार्च से ही ऑनलाइन है। प्राचार्य डा. अवधेश सिंह के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि फिलहाल 15 मई है। वहीं, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर में दाखिले का आवेदन 15 मार्च से ही ऑनलाइन है। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई तक के लिए बढ़ाई गई है। वहीं, 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन 19 मई तक भरे जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी