वाराणसी में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ कर हो रही थी बिजली चोरी, एफआइआर दर्ज

बिजली चोरी करने वाले एवं बकाएदारों पर शुक्रवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का डंडा चला। मुख्य अभियंता (वितरण) मनोज कुमार अग्रवाल की अगुवाई में विशेष टीम ने अर्दली बाजार डिठोरी महल आदि क्षेत्रों में छापेमारी की और चेकिंग अभियान चलाया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:11 PM (IST)
वाराणसी में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ कर हो रही थी बिजली चोरी, एफआइआर दर्ज
बिजली चोरी करने वाले एवं बकाएदारों पर शुक्रवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का डंडा चला।

वाराणसी, जेएनएन। बिजली चोरी करने वाले एवं बकाएदारों पर शुक्रवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का डंडा चला। मुख्य अभियंता (वितरण) मनोज कुमार अग्रवाल की अगुवाई में विशेष टीम ने अर्दली बाजार, डिठोरी महल आदि क्षेत्रों में छापेमारी की और चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ लोग मीटर बाइपास एवं मीटर में शंट लगाकर बिजली चोरी पड़के गए। एक ऐसा व्यक्ति पकड़ा गया जो मीटर बाइपास कर 12 किराएदारों को चोरी का बिजली दे रहा था। सभी बिजली चोरी करने वालों को खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। 

चेकिंग टीम में नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल, प्रवर्तनदल के प्रभारी अखिलेश सिंह, नगरीय विद्युत वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता आरके यादव, एसडीओ अभिषेक सिंह, सौरभ मिश्रा, मीटर विभाग के एई विवेक मोहन, जेई अमेरिका सिंह, कुंदर सिंह, जफर इकबाल, चंद्रभान सिंह आदि सदस्यों की टीम ने इन क्षेत्रों में 218 उपभोक्ताओं की चेकिंग की। इस दाैरान 26.26 लाख के बकाए पर 82 बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। टीम ने छापेमारी के दाैरान पाया कि एक उपभोक्ता कमल अब्बास विभागीय मीटर बाइपास कर 12 किराएदारों को बिजली चोरी से दे रहा था।

इसके अलावा उजैर खान, सकील अहमद, राधे मोहन श्रीवास्तव, अकील अहमद पुत्र अंसार अहमद, नीलू मिश्रा पत्नी प्रेम नारायण मिश्रा, सुशीला देवी पत्नी प्रेम सागर के घर भी बिजली चोरी पकड़ गई। इसके साथ ही 14 ऐसे उपभोक्ताओं को पकड़ गया जिनका कनेक्शन काटा गया था लेकिन वे बिना बकाया जमा किए ही बिजली लाइन का उपभोग कर रहे थे। इसके खिलाफ भी थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया। एक उपभोक्ता जो मीटर नहीं देखने देते थे उसके यहां मीटर चेक करने पर 29824 रीडिंग विद्युत बिल से अधिक पाई गई, जिसका मौके पर ही 2.18 लाख का विद्युत बिल बनाने का साथ ही कनेक्शन भी काट दिया गया। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलते रहेगा। उपभोक्ताओं से अपील की कि वे 15 अप्रैल तक चल रही एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेकर अपने बकाए का भुगतान कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी