वाराणसी में शराब के नशे में टाॅवर पर चढ़ा व्यक्ति, घंटों मशक्कत से बाद नीचे उतारा गया

वाराणसी में चेतगंज थाना क्षेत्र के चौकाघाट लकड़ी मंडी में रविवार को उस समय लोगों की निगाहें ऊपर टिक गर्इ जब शराब के नशे के एक व्‍यक्ति टाॅवर पर चढ़ गया जिसे पुलिस ने नीचे उतारा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:37 PM (IST)
वाराणसी में शराब के नशे में टाॅवर पर चढ़ा व्यक्ति, घंटों मशक्कत से बाद नीचे उतारा गया
वाराणसी में शराब के नशे में टाॅवर पर चढ़ा व्यक्ति, घंटों मशक्कत से बाद नीचे उतारा गया

वाराणसी, जेएनएन। चेतगंज थाना क्षेत्र के चौकाघाट लकड़ी मंडी में रविवार को उस समय लोगों की निगाहें ऊपर टिक गर्इ जब शराब के नशे के एक व्‍यक्ति टाॅवर पर चढ़ गया। वहां मौजूद लोग उसे नीचे उतरने के लिए बोलते रह गए, लेकिन नशे में चूर व्‍यक्ति नहीं उतरा। किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने घंटो मशक्‍कत के बाद उसे नीचे उतारा। अवधेश नामक व्यक्ति शराब के नशे में टाॅवर पर चढ़ गया। क्षेत्रीय लोगों ने बार-बार उसे नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद मौके पर पहुंची चेतगंज पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया। इसके बाद अवधेश को नीचे उतारा गया। वहीं पुलिस ने उसका 151 में चालान कर दिया गया।

इसके पहले भी नशे में चढ़ चुका है टॉवर पर

अनलॉक 2 के दौरान जहां तक पहुंचने की कोई सोच भी नहीं सकता, वहां शराब के नशे में व्‍यक्ति पहुंच सकता है। इसका ताजा उदारण रविवार को देखने को मिला। इसके पहले भी बीते 12 मई अवधेश ने टॉवर पर चढ़कर जमकर डामा किया था। नशे में धुत अवधेश ने ऊपर से आवाज जब लगाई थी तो नीचे लोग स्‍तब्‍ध रह गए थे। चर्चाएं होने लगी थी कि ये ऊपर पहुंचा कैसे। माैके पर पहुंची पुलिस भी उसे नीचे उतारने में कामयाब नहीं हो पाई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया और उस युवक को नीचे उतारा गया। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने उस वक्‍त उसे समझाया भी था कि उसका यह कदम जानलेवा साबित हो सकता है। इसके बावजूद वह रविवार को भी पहले शराब पी और टाॅवर पर चढ़कर उपद्रव मचाने लगा।

chat bot
आपका साथी