Coronavirus News Update भदोही में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 205

भदोही में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में डीघ ब्लॉक के जगापुर निवासी नामचीन पेट्रोल पंप संचालक व उनके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 03:56 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 05:11 PM (IST)
Coronavirus News Update भदोही में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 205
Coronavirus News Update भदोही में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 205

भदोही, जेएनएन। जनपद में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में डीघ ब्लॉक के जगापुर निवासी नामचीन पेट्रोल पंप संचालक व उनके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा औराई के महादेवपुर की युवती और उनके एक वर्षीय व छह वर्षीय दो बेटे, भदोही के दानूपट्टी निवासी एक वृद्ध, दो सगे भाई, युवक व एक महिला, बंधवा निवासी एक व्यक्ति, बरवां निवासी युवक, जौनपुर निवासी वृद्ध व युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 205 हो गई।

बगैर मास्क निकले तो भरना होगा 500 जुर्माना

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से की जा रही तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगों की ओर से शारीरिक दूरी को कायम रखने व मास्क का उपयोग करने में बरती जा रही लापरवाही पर शासन ने और सख्त रूख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब यदि लोगों ने मास्क की व्यवस्था नहीं की। बगैर मास्क के निकले तो फिर 500 रुपये जुर्माना भरना तय होगा। दरअसल, संक्रमण को देखते हुए पुलिस बगैर मास्क लगाकर चलने वालों पर कार्रवाई करने में जुटी है।

तीन दिन में मास्क की व्यवस्था कर लेने का निर्देश

बिना मास्क मिलने वाले लोगों पर पहले 100 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा था। इसके बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे थे। इसे देखते हुए जुर्माना राशि को बढ़ाकर पांच सौ रुपये कर दिया गया है। शासन के मुख्य सचिव की ओर से आए पत्र में जन सामान्य को तीन दिन में मास्क की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया है। इसके पश्चात बढ़े दर से अर्थदंड लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों मंडी, बाजार, अस्पताल आदि स्थानों पर लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए शारीरिक दूरी बनाकर रखने व मास्क लगाकर रहने के लिए सतर्क किए जाने का निर्देश जारी किया गया है। 

chat bot
आपका साथी