आजमगढ़ के बीएसए के निलंबन व विभागीय कार्रवाई की संस्तुति, नियम विरुद्ध नियुक्ति का अनुमोदन

नियुक्तियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा अनुमोदित किए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 10:35 PM (IST)
आजमगढ़ के बीएसए के निलंबन व विभागीय कार्रवाई की संस्तुति, नियम विरुद्ध नियुक्ति का अनुमोदन
आजमगढ़ के बीएसए के निलंबन व विभागीय कार्रवाई की संस्तुति, नियम विरुद्ध नियुक्ति का अनुमोदन

आजमगढ़, जेएनएन। मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक के पद पर नियम विरुद्ध की गई नियुक्तियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा अनुमोदित किए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से लिया। चार सदस्यीय जांच समिति के माध्यम से जांच कराई तो इन नियुक्तियों में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ। उन्होंने जांच में मिली गंभीर किस्म की अनियमितताओं के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई संस्थित करने की संस्तुति की है।

वहीं इन नियुक्तियों को निरस्त कर सतर्कता विभाग से जांच कराए जाने की भी सिफरिश शासन को भेज दी है। जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों, प्रधानाध्यापिकाओं के साथ ही 45 कला वर्ग व भाषा विषय व 20 विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के चयन को अनुमोदित किए जाने का है मामला है।

chat bot
आपका साथी