Ballia Murder Case : दुर्जनपुर कांड का मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

बलिया जिले में रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर हत्‍या कांड के मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह को सोमवार की सुबह सीजेएम न्यायालय में पुलिस ने पेश किया। कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:43 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:37 PM (IST)
Ballia Murder Case : दुर्जनपुर कांड का मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह को सोमवार की सुबह सीजेएम न्यायालय में पुलिस ने पेश किया।

बलिया, जेएनएन। रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर कांड के मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह को सोमवार की सुबह सीजेएम न्यायालय में पुलिस ने पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर के बाहर और अंदर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा  रहा।

सदर कोतवाल विपिन सिंह सुबह 10.30 बजे धीरेंद्र को कोतवाली से लेकर सीधे लेकर न्यायालय में पहुंच गए। वहां सीजेएम के न्यायालय में आरोपित को पेश किया गया। सीजेएम रमेश कुमार कुशवाहा ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस दौरान काफी संख्या में लोग और अधिवक्ता मौजूद थे। 15 अक्टूबर को दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान आवंटन के दौरान हुए बवाल में गोली चलने से जय प्रकाश पाल की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस हिरासत से धीरेंद्र प्रताप सिंह भाग निकला था।

रविवार की सुबह लखनऊ में एसटीएफ की टीम धीरेंद्र को गिरफ्तार कर रात में बलिया पहुंची थी। इस मामले में पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत आठ और 25 अज्ञात पर मुकदमा कायम किया है। डीआइजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने सभी आरोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं सभी आरोपितों पर गैगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इधर न्यायालय में पेशी की पल-पल खबर डीआइजी व एसपी लेते रहे।

chat bot
आपका साथी