घर में हाई वोल्टेज करेंट उतरने से अधिवक्ता की मौत, इनवर्टर की बैट्री में पानी डालते समय हुई घटना

सोनभद्र राबट् र्सगंज नगर के अंबेडकर नगर में मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे करेंट लगने से अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ल (42) पुत्र राजमणि शुक्ल की मौत हो गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 05:08 PM (IST)
घर में हाई वोल्टेज करेंट उतरने से अधिवक्ता की मौत, इनवर्टर की बैट्री में पानी डालते समय हुई घटना
घर में हाई वोल्टेज करेंट उतरने से अधिवक्ता की मौत, इनवर्टर की बैट्री में पानी डालते समय हुई घटना

सोनभद्र, जेएनएन। राबट् र्सगंज नगर के अंबेडकर नगर में मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे करेंट लगने से अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ल (42) पुत्र राजमणि शुक्ल की मौत हो गई। घर में हाईवोल्टेज उतरने के दौरान बैट्री में पानी डालते समय घटना हुई। वे हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री भी थे। अधिवक्ता अरुण मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे इनवर्टर की बैट्री में पानी डाल रहे थे। इसी दौरान इनवर्टर का तार उनके संपर्क में आ गया। पहले से घर में उतरे हाई वोल्टेज करेंट की वो चपेट में आ गए। परिवार के सदस्य दौड़ कर मौके पर पहुंचे।

कहा जा रहा है कि जिस वक्त घटना हुई उस समय बारिश हो रही थी। इसके कारण विद्युत पोल पर तारों के सटने से हाईवोल्टेज अधिवक्ता के घर पहुंचा। इससे घटना हुई। अरुण अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सथवल गांव के मूल निवासी अरुण शुक्ल के मौत की सूचना जैसे ही अधिवक्ता समाज में पहुंची शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, ङ्क्षहदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय, जिला प्रभारी डा. उपेंद्र समेत तमाम अधिवक्ता व अन्य लोग उनके घर व पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को संभालने में लगे रहे।

इस संबंध में अधीशासी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि घरों में हाईवोल्टेज पहुंच सकता है। इसकी कई वजह हो सकती है। दो तारों के सटने से भी हाई वोल्टेज घरों में जा सकता है। अधिवक्ता के घर में किस परिस्थितियों में हाई वोल्टेज पहुंचा है इसकी जांच कराई जा रहा है। बैट्री या इनवर्टर में भी करेंट आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

50 लाख मुआवजा व नौकरी देने की मांग 

सोनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों की मंगलवार को बार कक्ष में आकस्मिक बैठक हुई। इसमें अरुण कुमार शुक्ल को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय व महामंत्री संजीव पांडेय की अगुआई में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार सदर को ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ता के घर के समीप से गुजरे हाईवोल्टेज तार को हटाने, मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने व पत्नी को नौकरी देने की मांग की है। इसमें अमरनाथ देव पांडेय, शशांक शेखर कात्यायन, महेंद्र शुक्ला, धीरज पांडेय, प्रदीप सिंह, त्रिपुरारी मिश्रा, गजेंद्र यादव, दिव्य ज्योति सच्चिदानंद, विनोद शुक्ला, सत्यदेव पांडेय, अनिल मौर्या, पवन मिश्रा, शक्ति सेन, अभिषेक श्रीवास्तव आदि थे।

chat bot
आपका साथी