Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: मायावती ने बदायूं में भरी हुंकार, न‍िशाने पर रही सपा-कांग्रेस; बीजेपी पर भी क‍िया वार

मायावती ने सोमवार को बदायूं में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए व‍िपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी किसी विरोधी पार्टी के साथ नहीं अपने बलबूते दमदारी से चुनाव लड़ रही है। टिकट वितरण में सर्व समाज को भागीदारी दी है। समाजवादी पार्टी का रवैया टिकट किस तरह का होता है यह हिंदू और मुस्लिम दोनों जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Published: Mon, 29 Apr 2024 02:24 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 02:30 PM (IST)
मायावती ने बदायूं में चुनावी जनसभा को क‍िया संबोधित।

जागरण संवाददाता, बदायूं। बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने सोमवार को बदायूं में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए व‍िपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी किसी विरोधी पार्टी के साथ नहीं अपने बलबूते दमदारी से चुनाव लड़ रही है। टिकट वितरण में सर्व समाज को भागीदारी दी है।

loksabha election banner

समाजवादी पार्टी का रवैया टिकट किस तरह का होता है यह हिंदू और मुस्लिम दोनों जानते हैं। हिंदू मुस्लिम की आबादी देखकर टिकट देते हैं। यह उनका चरित्र है। बदायूं में मुस्लिम कितनी भी संख्या क्यों न हो चुनाव उनके परिवार का ही चुनाव लड़ेगा। संभल में मुस्लिम आबादी ज्‍यादा है, जहां हमने मुस्लिम समाज को टिकट दिया है।

मायावती ने कहा, टिकट देने के मामले में हम पक्षपात नहीं करते हैं। भीड़ के जोश देखकर भरोसा हो गया है प्रदेश में बसपा का बेहतर रिजल्ट आएगा।

मायावती ने कहा क‍ि कांग्रेस की हालत ठीक नहीं है। इनकी सरकारों में दलित, पिछड़ों, बाबा साहब की उपेक्षा की गई। इसीलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई, भाजपा और उनके सहयोगी दल सत्ता में आ गए। भाजपा की सरकार में भी धर्म-जाति को अहमियत दी जा रही है। भाजपा में जुमलेबाजी दिख रही है। अच्छे दिन दिखाने के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। जो दावे किए उसका एक चौथाई काम नहीं पूरा किया।

बसपा प्रमुख ने कहा क‍ि बीजेपी पूंजीपतियों और धन्नासेठों को लाभ पहुंचाती है। अब लगता है कि कांग्रेस की तरह भाजपा ने जांच एजेंसियों का उपयोग कर रही है। सांप्रदायिक सोच के चलते दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हो सका है। एससी वर्ग के कर्मचारियों की प्रोन्नति को निष्प्रभावी कर दिया। अब प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से नौकरी दी जा रही है। शोषण और उत्पीड़न खत्म नहीं हुआ है।

पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी और आरएसएस के चलते हिंदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम पर है। अपर कास्ट में भी गरीबों की स्थिति ठीक नहीं है। भाजपा की गलत नीतियों से किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Nomination: यूपी-उत्तराखंड के सीएम की मौजूदगी में राजनाथ स‍िंह ने दाखि‍ल क‍िया नामांकन

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के चुनावी रण में कई मंत्र‍ियों की साख का इम्‍त‍िहान, मैनपुरी में दि‍लचस्‍प होगी लड़ाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.