रेलवे ने 50 हजार रिटायर्ड कर्मियों को दिया सेवा विस्तार, री-इंगेज योजना को वर्ष 2020 में एक दिसंबर तक के लिए बढ़ाया

भारतीय रेल ने करीब 50 हजार सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा विस्तार की सौगात दी है। इनकी सेवाएं एक दिसंबर 2019 को समाप्त हो रही थीं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 10:48 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 10:01 PM (IST)
रेलवे ने 50 हजार रिटायर्ड कर्मियों को दिया सेवा विस्तार, री-इंगेज योजना को वर्ष 2020 में एक दिसंबर तक के लिए बढ़ाया
रेलवे ने 50 हजार रिटायर्ड कर्मियों को दिया सेवा विस्तार, री-इंगेज योजना को वर्ष 2020 में एक दिसंबर तक के लिए बढ़ाया

वाराणसी [राकेश श्रीवास्तव]। भारतीय रेल ने करीब 50 हजार सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा विस्तार की सौगात दी है। इनकी सेवाएं एक दिसंबर 2019 को समाप्त हो रही थीं। मंत्रालय के निर्णय ने कर्मियों की समस्या से जूझ रही रेलवे को संजीवनी दे दी है। इसके साथ ही रेलवे फिर से विकास के ट्रैक पर रफ्तार भर सकेगी। 

वर्ष 2017 में 12 दिसंबर को रेलवे बोर्ड ने सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव का लाभ लेने को री-इंगेजमेंट योजना लागू किया था। इसमें 65 वर्ष तक के सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा लेने का नियम बना था। रेलवे के सभी जोनों में करीब 50 हजार सेवानिवृत्त कर्मियों को फिर से सेवा का मौका मिला। इससे कर्मचारियों की कमी से जूझ रही रेलवे को राहत मिली। मैन पॉवर का करंट मिला तो रेलवे विकास के ट्रैक पर रफ्तार भरने लगी। कायदों मुताबिक वर्तमान सत्र में एक दिसंबर को सेवा विस्तार की अवधि समाप्त हो रही है।

विभिन्न रेल जोनों एवं मंडलों में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों को नियत तिथि के बाद सेवा न देने का नोटिस जारी कर दिया गया था। इसके साथ ही विभिन्न रेल जोन के महाप्रबंधक वैकल्पिक व्यवस्था के बगैर एक झटके में सेवा विस्तार खत्म करने के निर्णय पर विचार करने का अनुरोध भी करते रहे। जिसका संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर एमएम राय ने एक साल का सेवा विस्तार देने के निर्णय का आदेश जारी कर दिया। हालांकि, दस बिंदुओं की शर्त भी साथ में जोड़ी है, जिसे ध्यान में रखा जाएगा। ज्वाइंट डायरेक्टर के आदेश मुताबिक एक्टेंशन अंतिम है, रेलवे एक साल की अवधि में जरूरत  मुताबिक कर्मियों का इंतजाम कर ले।    

chat bot
आपका साथी