इसी माह में होगी सेमेस्टर की परीक्षा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छात्रों के दो ग

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 07:23 PM (IST)
इसी माह में होगी सेमेस्टर की परीक्षा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छात्रों के दो गुटों में मतभेद से उत्पन्न गतिरोध खत्म हो गया है। ऐसे में अब स्नातकोत्तर की सेमेस्टर की परीक्षाएं मई के अंत से शुरू होने की संभावना है।

स्नातकोत्तर का सत्र नियमित करने की दृष्टि से विद्यापीठ प्रशासन ने इस वर्ष सेमेस्टर 17 मई से शुरू करने का निर्णय लिया था। इस क्रम में एमए, एमएससी, एमकाम, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू, एमजेएमसी, एफएफए, एमम्यूज, बीलिब, एमसीए व पीजीडीसीए के द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठ सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी भी जारी कर दी गई थी। समय सारिणी जारी होते ही छात्रों का एक गुट मई में परीक्षा कराने का विरोध करने लगा। छात्रसंघ अध्यक्ष आयुषी श्रीमाली ने मई में परीक्षा कराने पर कड़ी आपत्ति जताई। छात्रों के विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी। वहीं परीक्षा स्थगित होते ही छात्रों का दूसरा गुट निर्धारित तिथि पर परीक्षा कराने की मांग करने लगा। छात्रों के दूसरे गुट का मानना है कि समय से परीक्षा व रिजल्ट घोषित होने से अगली कक्षा में दाखिले के लिए परेशानी नहीं झेलनी होगी। परीक्षा की तिथि को लेकर छात्र दो गुटों में बंट गए। हालांकि बाद में छात्रसंघ भी सहमत हो गया। इतना ही नहीं कुलपति से मिलकर उन्होंने छात्रहित में यथाशीघ्र परीक्षा कराने का अनुरोध किया। छात्रों के अनुरोध पर विश्वविद्यालय प्रशासन अब 25 मई से परीक्षा कराने पर विचार कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 18 मई तक बढ़ाया है।

chat bot
आपका साथी