परिक्षेत्र के 18561 परीक्षार्थियों को नोटिस

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड के वाराणसी परिक्षेत्र के 26 जिलों में 18561 परीक्षार्थियों

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 08:11 PM (IST)
परिक्षेत्र के 18561 परीक्षार्थियों को नोटिस

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड के वाराणसी परिक्षेत्र के 26 जिलों में 18561 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा फार्म दो-दो विद्यालयों भरे हैं। इसमें हाईस्कूल के 3066 व इंटर के 15495 छात्र शामिल हैं। बोर्ड ने ऐसे छात्रों की सूची तैयार कर ली है। छात्रों से स्पष्टीकरण के लिए संबंधित विद्यालयों को नोटिस भेजी जा रही है ताकि उनका आवेदन निरस्त किया जा सके।

ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाने से बोर्ड को ऐसे छात्रों की पड़ताल करने में सहूलियत हुई। हालांकि बोर्ड का सॉफ्टवेयर ऐसे छात्रों की पहचान नहीं कर सका। नतीजा हजारों छात्र एक ही जनपद के दो-दो विद्यालयों से परीक्षा फार्म भरने में सफल हो गए। इसके बावजूद बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने ऐसे छात्रों की पहचान कर ली है। क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव कामता राम पाल ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय सूबे के 26 जिले संबद्ध हैं। इसमें सर्वाधिक गाजीपुर के 3233 विद्यार्थियों ने दो-दो विद्यालयों से परीक्षा फार्म भरे हैं। बताया कि कई परीक्षा फार्म ऐसे मिले हैं जो चार-पांच विद्यालयों से भरे गए हैं। कहा कि यह तकनीकी चूक भी हो सकती है। ऐसे में संबंधित विद्यालयों से स्पष्टीकरण लेने के बाद ही परीक्षा फार्म निरस्त किए जाएंगे।

परीक्षा से नहीं होंगे वंचित

अपर सचिव ने बताया कि छात्रहित में दो विद्यालयों से परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित नहीं किए जाएंगे। ऐसे छात्रों का किसी विद्यालय के परीक्षा फार्म निरस्त कर दिए जाएंगे।

नकल माफियाओं का खेल

हजारों छात्रों द्वारा एक ही कक्षा में दो-दो विद्यालयों से परीक्षा फार्म भरने के पीछे नकल माफियाओं का खेल माना जा रहा है। दरअसल नकल की सेटिंग होने के बाद ऐसे छात्र किसी एक केंद्र पर परीक्षा देते रहे हैं।

दो विद्यालयों से परीक्षा फार्म भरने वाले परीक्षार्थियों की जनपदवार संख्या

जनपद हाईस्कूल इंटर

वाराणसी 107 688

चंदौली 170 1028

भदोही 46 154

जौनपुर 131 391

गाजीपुर 526 2707

आजमगढ़ 442 1415

मऊ 175 664

सोनभद्र 101 158

बलिया 248 896

मीरजापुर 71 233

योग 2017 8334

chat bot
आपका साथी