Move to Jagran APP

Bijli Bill: यूपी के इस मंडल में बिजली की मांग का बना रिकार्ड, पूरी रकम जानकर हो जाएंगे हैरान

गोरखपुर मंडल में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग में इजाफा होता जा रहा है। अभियंताओं का कहना है कि एसी का ज्यादा इस्तेमाल बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है। मुख्य अभियंता आशु कालिया ने कहा कि बिजली की मांग के अनुपात में आपूर्ति भी हो रही है। कहीं दिक्कत नहीं है। उपभोक्ताओं को जरूरी होने पर ही बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए।

By Durgesh Tripathi Edited By: Vivek Shukla Published: Sun, 26 May 2024 02:48 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 02:48 PM (IST)
उपभोक्ताओं ने 16 करोड़ 27 लाख रुपये से ज्यादा की बिजली जलायी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिजली की मांग का शुक्रवार को नया रिकार्ड बना। स्कूलों में छुट्टी होने के बाद भी अब तक की सबसे ज्यादा बिजली खपत हुई है। गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के तकरीबन 23 लाख उपभोक्ताओं ने 16 करोड़ 27 लाख रुपये से ज्यादा की बिजली जलायी।

इससे पहले 18 मई को बिजली की खपत अब तक की सबसे ज्यादा थी। तब उपभोक्ताओं ने 26 करोड़ 84 लाख 88 हजार यूनिट बिजली का उपभोग किया था। यानी 16 करोड़ 10 लाख रुपये की बिजली जलायी थी।

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल की इन सीटों पर भाजपा का सिरदर्द बढ़ा रही यह महिला कांग्रेस नेता, एक झटके में मतदाताओं को कर लेती हैं अपनी ओर

गोरखपुर मंडल में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग में इजाफा होता जा रहा है। अभियंताओं का कहना है कि एसी का ज्यादा इस्तेमाल बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है।

मुख्य अभियंता आशु कालिया ने कहा कि बिजली की मांग के अनुपात में आपूर्ति भी हो रही है। कहीं दिक्कत नहीं है। उपभोक्ताओं को जरूरी होने पर ही बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-बस्ती मंडल में 84 हजार अधिक मतदाताओं ने डाले वोट, इस सीट पर है कांटे का मुकाबला

गर्मी बढ़ते ही कटने लगी बिजली

गर्मी बढ़ते ही बिजली ने एक बार फिर धोखा देना शुरू कर दिया है। महानगर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। रात में आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मोहद्दीपुर उपकेंद्र से जुड़ी काशीपुरम में ट्रांसफार्मर का केबल शुक्रवार रात 11 बजे जल गया। इस कारण बिछिया, आजादनगर आदि इलाकों में तकरीबन आधे घंटे आपूर्ति ठप रही। रात भर बिजली की आवाजाही जारी रही।

गंगानगर में ट्रांसफार्मर बदलने के कारण दोपहर में तकरीबन चार घंटे आपूर्ति ठप रही। रामजानकीनगर में दोपहर 12 बजे से शाम तकरीबन छह बजे तक आपूर्ति ठप रही।

सहजनवां के तहसील फीडर से आपूर्ति ठप होने के कारण शुक्रवार रात 9:30 बजे से चार घंटे तक उपभोक्ता बेहाल रहे। शनिवार दोपहर में ही बिजली कट गई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.