डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने लिया अवकाश, दिया धरना

जागरण संवाददाता, वाराणसी : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले वरुणापुल स्थित लोक नि

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 11:31 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने लिया अवकाश, दिया धरना

जागरण संवाददाता, वाराणसी : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले वरुणापुल स्थित लोक निर्माण विभाग परिसर के महासंघ भवन पर दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में बुधवार को सामूहिक अवकाश लेकर धरना दिया गया। दो-दिनी धरना-प्रदर्शन क्रम में पहले दिन सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। धरनास्थल पर हुई सभा में सरकार द्वारा जूनियर इंजीनियर्स को 4800 का ग्रेड पे न दिए जाने पर खुलकर आलोचना की।

सिंचाई संघ भवन में आज देंगे धरना

वक्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के मामले की जांच कराने की मांग की। नियम विपरीत बनारस में अधिशासी अभियंता से पदोन्नति पाकर अधीक्षण अभियंता से जुड़े कई प्रकरणों को हवाला दिया। भदोही-बाबतपुर-कपसेठी तक फोर लेन रोड चौड़ीकरण में ठेकेदार-अभियंताओं के गठजोड़ को घातक बताया। वक्ताओं ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मची लूट-खसोट पर प्रभावी कदम उठाने की तरह महकमे का ध्यान आकृष्ट कराया। वक्ताओं ने कहा कि अवर अभियंता चाहते हैं कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हो लेकिन विभाग के उच्चाधिकारी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। इससे लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग व जल निगम विभाग अछूता नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि संघ की दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में अभियंताओं को सामूहिक अवकाश लेकर धरना व प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा है। इसके बाद भी यदि बात नहीं बनी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन का यह कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे से सिगरा स्थित सिंचाई संघ भवन पर चलेगा। महासंघ के मंडल अध्यक्ष हीरालाल, मंडल सचिव कमलेश प्रधान, जनपद अध्यक्ष डीडी सिंह, जनपद सचिव दीपक केशरी, सीबी सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी