सड़क हादसों में दो की मौत, दो गंभीर

जागरण टीम उन्नाव जिले के दो थानाक्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार वाहन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 06:06 AM (IST)
सड़क हादसों में दो की मौत, दो गंभीर
सड़क हादसों में दो की मौत, दो गंभीर

जागरण टीम, उन्नाव: जिले के दो थानाक्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार वाहनों की चपेट में आ गए। जिनमें दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहला हादसा सोहरामऊ थानांतर्गत भल्लाफार्म के पास लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हुआ। कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी प्रशांत कुमार पुत्र अशोक कुमार अपने साथी सौरभ पाल पुत्र संतोष के साथ लखनऊ से कानपुर वापस जा रहे थे। अभी वे हाईवे स्थित भल्लाफार्म के पास ही पहुंचे थे कि उन्हें पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनो गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टर ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में सौरभ को जिला अस्पताल भेज दिया। स्वजन ने बताया कि दिवंगत कानपुर में मोटर मैकैनिक था। वहीं दूसरा हादसा बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग स्थित कल्याणी नदी के पास हुआ। इसमें कानपुर के बिल्हौर के मोहल्ला चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी अजमल उर्फ लालू पुत्र अमानुल्लाह भतीजे शादाब पुत्र इस्तियाक के साथ बांगरमऊ पान खरीदने गया था। वहां से दोनों बाइक से लौट रहे थे। अभी वे कल्याणी नदी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे अजमल की मौके पर मौत हो गई और शादाब गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने उसे गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं चालक मौका पाकर कंटेनर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कंटेनर कब्जे में ले लिया है। युवक की मौत पर पत्नी बुशरा बेगम व अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। स्वजनों ने बताया कि दिवंगत कानपुर के लालबंगला स्थित एक कंपनी में काम करता था।

chat bot
आपका साथी