आधार बनवाने की समस्या नहीं हो सकी दूर, दुश्वारी बरकरार

जागरण संवाददाता उन्नाव आधार कार्ड बनवाने व त्रुटियों को दूर कराना लोगों के लिए दुश्वारिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 08:27 PM (IST)
आधार बनवाने की समस्या नहीं हो सकी दूर, दुश्वारी बरकरार
आधार बनवाने की समस्या नहीं हो सकी दूर, दुश्वारी बरकरार

जागरण संवाददाता, उन्नाव: आधार कार्ड बनवाने व त्रुटियों को दूर कराना लोगों के लिए दुश्वारियों का कारण बना हुआ है। प्रधान डाकघर पर सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को हो रही है। कारण, व्यवस्थाओं का दुरुस्त न होना है। दूसरी ओर अजगैन उप डाकघर पर अभी तक आधार सेवा शुरू नहीं हो सकी है। जबकि आधार पंजीयन को लेकर उपकरणों की उपलब्धता डाकघर को मुहैया कराई जा चुकी है। बावजूद यह परेशानी बनी है।

लोगों की पहली पहचान बन चुके आधार कार्ड को बनवाने की सुविधा प्रधान व उप डाकघर सहित बैंक में होने के बावजूद दुश्वारियां हैं। सुबह 10 बजे डाकघर व बैंक खुलने के बाद आधार सेवा काउंटर पर लोगों की भीड़ टूटती है। यहां पर सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को है, जिन्हें नाम, पता या मोबाइल नंबर को लेकर संशोधन कराना है। इनके मिलने वाली तारीख 15 से 20 दिन बाद की होने से इनकी समस्या और बढ़ रही है। वहीं छात्रवृत्ति व स्कूलों में शुरू हो चुके पठन-पाठन के बाद विद्यार्थियों से मांगे जा रहे आधार कार्ड नंबर को लेकर भी परेशानी है। डाकघर पहुंच रहे विद्यार्थियों का कहना है कि पूर्व आधार पंजीयन में दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर और छात्रवृत्ति के आवेदन में दिया गया नंबर दूसरा होने से संशोधन जरूरी हो गया है। जिस कारण उन्हें रोजाना डाकघर आना पड़ रहा है। लेकिन उनकी समस्या दूर नहीं हो पा रही।

chat bot
आपका साथी