25 से कम सवारी पर नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बस

जागरण संवाददाता उन्नाव बिना परमिट दौड़ रहे वाहनों से रोडवेज को लगातार नुकसान हो रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:05 AM (IST)
25 से कम सवारी पर नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बस
25 से कम सवारी पर नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बस

जागरण संवाददाता, उन्नाव: बिना परमिट दौड़ रहे वाहनों से रोडवेज को लगातार नुकसान हो रहा है। ऐसे वाहनों पर अंकुश न लगाते हुए परिवहन निगम अपने ही महकमे में सख्ती कर रहा। घाटे से बचने के लिए निगम ने बस परिचालन में यात्रियों की संख्या तय की है। 25 यात्री पर बस डिपो से संचालित होंगी। इससे कम सवारी पर परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

रोडवेज बसों के लिए नासूर बन चुके डग्गामार वाहनों को रोकने की सारी कवायद जिला प्रशासन से लेकर परिवहन विभाग की फेल है। लाखों रुपये की राजस्व क्षति से दही चौकी रोडवेज डिपो ने चार बसों को सरेंडर किया लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। यही हाल अन्य डिपो का भी है। घाटे से विभाग को बाहर लाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सवारियों को लेकर मानक तय कर एआरएम को निर्देश दिए हैं। 25 से कम सवारी होने पर बस का परिचालन नहीं होगा। टिकट चेकिग के दौरान सवारियों की गिनती यातायात निरीक्षक करेंगे। रास्ते में बैठने वाली यात्रियों को भी शामिल किया जाएगा। सवारी कम हुई तो चालक-परिचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एआरएम आरके उपाध्याय ने बताया कि 25 से कम यात्री पर बस परिचालन नहीं होगा। मुख्यालय के निर्देशानुसार बसों को तय रूट पर भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी